आतंकी अबू यूसुफ पर बड़ा खुलासा (file photo)
लखनऊ/बलरामपुर. दिल्ली के धौलाकुआं से गिरफ्तार आईएसआईएस (ISIS) के संदिग्ध आतंकी (Suspected Terrorist) अबू यूसुफ़ (Abu Yusuf) उर्फ़ मुस्तकीम की गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक 9वीं तक पढ़े अबू यूसुफ ने टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से आईएसआईएस (ISIS) से जुड़ा था. जिसने बम बनाकर दहशत देश में दहशत पैदा करने का बड़ा प्लान बनाया था. बताया जा रहा है कि 2005 में 6 महीने टूरिस्ट वीज़ा पर दुबई गया था, वहीं दुबई से लौटकर कुछ समय हैदराबाद में था. 2006 से 2011 से सऊदी अरब में अबू यूसुफ़ था. इस बीच 2011 में आयशा से उसने निकाह कर लिया था. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीओपी का काम करने वाला अबू यूसुफ ने सुसाइड बम बनाने की पूरी तैयारी कर ली थी.
उतरौला में खोला था मेडिकल स्टोर
2015 में 15 दिन के लिए खाड़ी देश कतर में काम करने के बाद वो सीधे उत्तराखंड गया था. इसी बीच उत्तराखंड में एक दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसके कारण अबू यूसुफ की रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी. जिसके बाद उसने उतरौला में मेडिकल की दुकान खोली थी. सूत्र बताते है कि अबू दुकान पर बहुत कम बैठता था, क्योकि उसका मकसद बम बनाकर धमका करना था, जिसके कारण वो ज्यादा समय यू ट्यूब पर वीडियो देखकर नया-नया प्लान बना रहा था.
ये भी पढे़ं- अयोध्या: राम मंदिर के लिए विस्तारीकरण का काम शुरू, निर्माण स्थल से सटे हुए गिराए जाएंगे कई भवन
पुलिस के मुताबिक, इस दौरान उन्होंने वहां से दो मानव बम जैकेट, विस्फोटक और भड़काऊ साहित्य के अलावा पत्नी तथा चार बच्चों के पासपोर्ट बरामद किए हैं. दरअसल, गिरफ्तारी के बाद शनिवार शाम को पुलिस अबू यूसुफ को लेकर उसके घर बलरामपुर पहुंची थी. यहां उसके घर की तलाशी ली गई. इसके साथ ही यूपीएटीएस (UP ATS) ने तीन लोगों को उठाया है, जिनसे पूछताछ चल रही है. हालांकि देर रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम अबू यूसुफ को लेकर नई दिल्ली रवाना हो गई.
बलरामपुर से जुड़े तार
दिल्ली पुलिस की टीम यूसुफ को लेकर शनिवार शाम यूपी के बलरामपुर पहुंची थी. जानकारी के मुताबिक, उतरौला कस्बे में स्थित उसके घर पहुंची, जहां आतंकी अबू यूसुफ से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस और एटीएस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया. इन लोगों से उतरौला कोतवाली में पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा उसे मोकामा बढ़िया भैसाही गांव लेकर पहुंची. पुलिस की टीम और खुफिया एजेंसियां आतंकी अबू यूसुफ से लगातार पूछताछ कर रही हैं. आतंकी के पास से IED भी बरामद किए गए. वहीं आतंकी के तार उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से जुड़ते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: ATS, Balrampur news, Crime Branch, Delhi police, Terrorist attack, Up crime news, Up news in hindi, UP police