लखनऊ अधिवेशन कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने जमकर सपा और बसपा पर निशाना साधा.
लखनऊ. उत्तरप्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने अपने दूसरे टर्म के एक साल पूरे कर लिए हैं. ऐसे में योगी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने के मौके पर न्यूज 18 इंडिया (News 18 India) ने आज रविवार को लखनऊ अधिवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया है. कार्यक्रम में यूपी के दिग्गज नेता अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. इसी क्रम में लखनऊ अधिवेश के मंच पर यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा और बसपा की सरकार में यूपी में गुंडागर्दी चरम पर थी. गुंडे अपने लोगों को छुड़वाने के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को फोन करते थे. लेकिन, अब किसी को छुड़ाने के लिए फोन नहीं आता है.
उन्होंने कहा कि योगी राज में कानून व्यवस्था सर्वोपरी है. सपा बसपा और कांग्रेस के शासन में यूपी में रोज बमबाजी होती थी, योगी के शासन में यह बंद हो चुका है. अब किसी की हिम्मत नहीं कि महिलाओं और बेटियों की तरफ बुरी नजर से देखे. योगी सरकार माफियायों को मिट्टी में मिलाएगी ही. उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था अच्छी होने से उद्योगपति निवेश करना चाहते हैं. सपा बसपा शासन में यूपी निपट चुका था, हर तरफ क्राइम था लेकिन, अब कानून का राज है. पहले बिजली केवल वीआइपी जिलों में थी, अब हर जगह बिजली पहुंच रही है.
‘फायरिंग करेंगे तो गाड़ी पलटेगी और फिर कुछ भी हो सकता है’
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अयोध्या में राममंदिर की नींव राखी गयी, एक दंगा नहीं हुआ. यह केवल योगी शासन में ही संभव है. सपा बसपा के शासन काल में लोग ठीक से त्योहार नहीं मन सकते थे, टीका लगा कर जा नहीं सकते थे. पहले एक परिवार का शासन था. लेकिन, अब दोषियों और अपराधियों पर कार्रवाई होती है. एनकाउंटर को लेकर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पुलिस पर फायरिंग करेंगे तो इनकाउंटर होगा ही, गाड़ी पलटेगी और फिर कुछ भी हो सकता है.
‘2024 में किसी और के आने का सवाल ही नहीं’
सरकारी फंड से रामायण पाठ पर को लेकर स्वतंत्र सिंह ने कहा कि इससे संस्कार मिलता है. हमारी परम्परा रही है कि हम आपस में चाहें जितना लड़ ले लेकिन भारत के बाहर कभी ऐसा नहीं करते , लेकिन हमारी परम्परा रही है कि हम आपस में चाहें जितना लड़ ले, लेकिन भारत के बाहर कभी ऐसा नहीं करते. लेकिन, इन लोगों ने ऐसा किया. आम जनता नरेन्द्र मोदी को अपना मानती है , माताएं उन्हें अपना बेटा समझती है जिन्होंने उनका घर बनवाया है. 2024 में तो कोई प्रश्न ही नहीं है, किसी और के आने का.
.
Tags: Lucknow News Today, UP Government, Yogi government