लखनऊ. देश के दिग्गज नेताओं में से एक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन के बाद अब बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव के कल्याण सिंह के निधन के बाद श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर नहीं पहुंचने को लेकर स्वतंत्र देव सिंह ने उनको घेरा है. सिंह ने एक ट्वीट कर पूछा है कि ऐसा क्या था जो अखिलेश ऐसे समय में भी कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने नहीं आ सके. स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट किया कि अखिलेश जी अपने आवास से मात्र 1 किमी. दूर माल एवेन्यू में स्व. कल्याण सिंह जी ‘बाबूजी’ को श्रद्धांजलि देने नहीं आ सके.
मुस्लिम वोट बैंक का कसा ताना
स्वतंत्र देव सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश को कहीं मुस्लिम वोट बैंक के मोह ने तो पिछड़ाें के सबसे बड़े नेता को श्रद्धांजलि देने से नहीं रोक लिया? हालांकि कल्याण सिंह के निधन के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी थी और निधन पर दुख जताया था.
अखिलेश जी अपने आवास से मात्र 1 कि.मी. दूर माल एवेन्यू में स्व• कल्याण सिंह जी ‘बाबूजी’ को श्रद्धांजलि देने नहीं आ सके..
कही मुस्लिम वोट बैंक के मोह ने उन्हें पिछड़ों के सबसे बड़े नेता को श्रद्धांजलि देने से तो नहीं रोक लिया?
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) August 24, 2021
केशव प्रसाद ने भी लिया आड़े हाथ
वहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश के कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि नहीं देने पर ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जी यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह बाबू जी को अंतिम विदा देने के लिए नहीं आ सके. ऐसे में उन्होंने पिछड़े वर्ग की बात करने का नैतिक अधिकार खो दिया. उन्होंने आगे लिखा कि आपके द्वारा पिछड़ा वर्ग की बात करना केवल ढोंग है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज ने भी कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन पर नहीं पहुंचने वाले नेताओं पर तंज कसा था. उन्होंने अखिलेश यादव, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचने को लेकर कहा था कि ये दर्शाता है कि इनको रामभक्तों के वोट नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह पर सिर्फ एक ही तो आरोप था कि उनके रहते बाबरी मस्जिद को गिराया गया था और इसीलिए अखिलेश उन्हें श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे. क्योंकि उन्हें मुस्लिम वोटों की चिंता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akhilesh yadav, BJP, Death of kalyan singh, Kalyan Singh Demise, Swatantra dev singh, Uttar pradesh news