उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से विश्व पर्यटन दिवस पर जारी की गई बुकलेट 'उत्तर प्रदेश पर्यटन-अपार संभावनाएं' में ताजमहल को जगह नहीं दी गई है.
ताजमहल को क्यों शामिल नहीं किया गया? इस संबंध में अभी तक किसी का आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि ताजमहल के विकास को लेकर जरूर सरकार के मंत्री ने प्रतिक्रिया दी है.
इस बुकलेट में प्रदेश के तकरीबन सभी पर्यटन स्थलों को समाहित किया गया है. लेकिन ताजमहल नहीं है. बुकलेट में वाराणसी की गंगा आरती, गोरखपुर की गोरक्ष पीठ, मथुरा-वृंदावन, अयोध्या सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों को जगह दी गई है.
बुकलेट का कवर गंगा आरती को लेकर बनाया गया है. बुकलेट खोलने पर पर्यटन मंत्री डॉ रीता बहुगुणा जोशी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर दिखाई देती है. इसके बाद एक पेज पर भूमिका है.
अगले पेज पर उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में पर्यटन के लिए क्या-क्या कर रही है? वर्तमान में यूपी में पर्यटन की क्या स्थिति है? इसकी जानकारी दी गई है. अगले पेज पर पर्यटन विकास योजना की जानकारी दी गई है. साथ ही हनुमान मंदिर की तस्वीर है. उसके बाद पूरे दो पेज वाराणसी की गंगा आरती को दिए गए हैं.
अगले दो पेज मथुरा के दिए गए हैं. फिर एक पृष्ठ पर रामायण परिपथ और बौद्ध परिपथ दिए गए हैं. इसके बाद अयोध्या की जानकारी है, जिसमें सीएम योगी द्वारा सरयू की आरती की तस्वीर लगी हुई है. इसके अगले पेज पर गोरक्षपीठ है, फिर देवीपाटन शक्ति पीठ की जानकारी दी गई है फिर शाकम्बरी माता मंदिर, चुनार का किला भी शामिल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 02, 2017, 15:50 IST