गोलगप्पे या पानी के बताशे नाम सुनते ही ज्यादातर लोगों के मुंह में पानी आ ही जाता है.जाहिर है आप सभी ने काफी तरह के गोलगप्पे खाये होंगे लेकिन क्या आपने कभी गोलगप्पा केक खाया है.अगर नहीं तो आप लखनऊ में इसके स्वाद का आनंद ले सकते हैं.जिसका इनोवेशन किया है लखनऊ के कपूरथला में ‘अरशद के बताशे’ ने 56 तरह के बताशों के साथ ‘डेज़र्ट बताशा’ यानी गोलगप्पे का केक भी खिलाते हैं.8 साल पहले से गोलगप्पा केक बनाने की शुरुआत की थी.इसको बनाने के लिए क्रीम के साथ उसमें आपकी पसंद का फ़्लेवर डाला जाता है जैसे मेंगो, ब्लूबेरी,चॉकलेट,चीज़केक इसके बाद बताशे को इतनी सुंदर तरह से गार्निश किया जाता है कि लोग इसको खाने से पहले बताशे की फ़ोटो क्लिक करते हैं.
लखनऊ से प्रियंका यादव की रिपोर्ट.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Lucknow city, Lucknow news