होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /200 किलो वजन और 13 लाख रुपये कीमत... जानें इस अनोखे राम दरबार की खासियत

200 किलो वजन और 13 लाख रुपये कीमत... जानें इस अनोखे राम दरबार की खासियत

X
13

13 लाख रुपए का राम दरबार जिसे पंच धातु से बनाया गया है.

करीब 40 से 50 दिन के अंदर राम दरबार को तैयार किया गया है जिसे लखनऊ में खूब पसंद किया जा रहा है. इसका वजन 200 किलो है. ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. आपने राम दरबार तो बहुत देखे होंगे. दर्शन भी किए होंगे. लेकिन आज हम आपको न्यूज-18 लोकल पर दिखाने जा रहे हैं 13 लाख रुपये का राम दरबार. जिसे पंच धातु से बनाया गया है, जो देखने में असली सोने जैसा लगता है. इसका आकर्षण इस कदर है कि लोगों के ध्यान को यह अपनी ओर एकाएक खींच ही लेता है. इसे तैयार किया है चेन्नई के रहने वाले उमेश ने जिन्होंने अयोध्या में सूरजकुंड गेट का भी निर्माण कराया है.

उमेश यूं तो लखनऊ में आयोजित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीरियर डिजाइनर्स की तीन दिवसीय प्रदर्शनी में भाग लेने आए हुए थे. लेकिन इस राम दरबार को जब उन्होंने प्रदर्शनी में लगाया तो लाखों की तादाद में लोग यहां इसे देखने पहुंचे. लोग आए इसकी कीमत पूछी और यहां पर दर्शन किए. लोगों की भावनाओं और उनकी बढ़ती हुई मांग को देखकर उमेश लखनऊ में जल्दी अपना शोरूम खोलने वाले हैं, जहां पर इस तरह के राम दरबार समेत दूसरे देवी देवताओं की असली सोने जैसी लगने वाली अलग-अलग धातुओं की मूर्तियां लोगों को खरीदने का मौका मिलेगा.

सीता, राम, लक्ष्मण की प्रतिमा
आपको बता दें कि राम दरबार में सीता, राम, लक्ष्मण की प्रतिमा को एक प्राचीन कला की ही तरह बनाया गया है. इस तरह की प्रतिमाएं अब देखने के लिए नहीं मिलती है. करीब 40 से 50 दिन के अंदर राम दरबार को उन्होंने तैयार किया है जिसे लखनऊ में खूब पसंद किया जा रहा है. इसका वजन 200 किलो है. ऐसा राम दरबार दुनिया में कहीं भी नहीं है.

आपके शहर से (लखनऊ)

साढ़े तीन लाख रुपए के तिरुपति
कंपनी की सदस्य रानी ने बताया कि राम दरबार के बाद सबसे ज्यादा मांग साढ़े तीन लाख रुपए के तिरुपति बालाजी महाराज की रही है. इसे भी अलग अलग धातु से बनाया गया है. इसकी फिनिशिंग एकदम असली सोने जैसी लगती है जो कि लोगों को खूब लुभा रही है. इसी तरह राधा कृष्ण भी तैयार किए गए हैं जो कि खुद में ही अद्भुत है.

Tags: Lord Ram, Lucknow news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें