होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Lucknow News: लखनऊ चिड़ियाघर में लाया गया अजीबो गरीब समुद्री जीव, दिखने में लगता पौधा, लेकिन जहर सांप जैसा

Lucknow News: लखनऊ चिड़ियाघर में लाया गया अजीबो गरीब समुद्री जीव, दिखने में लगता पौधा, लेकिन जहर सांप जैसा

X
समुद्री

समुद्री एनीमोन

Lucknow News: मछली घर के संचालक इंद्रमणि श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर भारत में यह पहला मछली घर है. जहां पर इसे रखा गया ...अधिक पढ़ें

अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊः क्या आपने कभी ऐसा समुद्री प्राणी देखा है. जो दिखने में तो एकदम छोटे पौधे जैसा लगता है. लेकिन जिसके अंदर जहर सांप जितना ही खतरनाक है. इसके सिर्फ छू लेने से ही इंसान को एंटी वेनम इंजेक्शन लेना पड़ता है. यही नहीं जिस जगह को यह छू लेता है वहां की पूरी त्वचा निकल जाती है. इस जीव को समुद्री जीव कहा जाता है.

इसका नाम है समुद्री एनीमोन. 31 मार्च को इसे लखनऊ चिड़ियाघर के मछली घर लाया गया था. शनिवार की सुबह मछली घर घूमने आए सभी दर्शकों के लिए यह नया जीव आकर्षण का केंद्र बना रहा. इसकी फोटो खींचने और वीडियो बनाने वालों की अच्छी खासी भीड़ इसके एक्वेरियम के पास नजर आई. खासतौर पर बच्चे बेहद उत्साहित नजर आए.

उत्तर भारत में पहली बार लाया गया है
मछली घर के संचालक इंद्रमणि श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर भारत में यह पहला मछली घर है जहां पर इसे रखा गया है. पूरे भारत में इसके 40 प्रकार पाए जाते हैं और पूरी दुनिया में करीब 1000 प्रकार के एनीमोन पाए जाते हैं. उन्होंने बताया कि इसे हफ्ते में दो बार मछली दी जाएगी खाने के लिए. क्लाउन मछली को छोड़कर यह सभी प्रकार की मछलियों को दबाकर मार देता है और उन्हें खा लेता है. सिर्फ क्लाउन फिश ही इसके अंदर अपना घर बना लेती है और एनीमोन उसे अपने अंदर सुरक्षित भी रखता है. उन्होंने बताया कि इसकी उम्र 14 साल होती है. इसका आकार भी पल-पल बदलता रहता है.

आपके शहर से (लखनऊ)

सांप की ही तरह खतरनाक
संचालक इंद्रमणि श्रीवास्तव ने बताया कि यह सांप जितना ही खतरनाक होता है. इसमें जहर सांप जैसा ही होता है. देखने में यह भले ही पौधे जैसे लगें लेकिन अगर यह आपको छू लेगा तो आपकी उस जगह की पूरी त्वचा ही निकल जाएगी. इसे उत्तर भारत में पहली बार यहीं पर देखा जा सकता है क्योंकि हर जगह के तापमान और माहौल में यह रह भी नहीं पाते. इनको बहुत सुरक्षित रखना पड़ता है.

Tags: Lucknow news, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें