फाइल फोटो
लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अब सबकी निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट पर टिक गई हैं. खासकर यूपी से कितने चेहरे केंद्र में मंत्री बन सकते हैं, इसको लेकर कयासबाजी शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि गठबंधन के बावजूद बीजेपी के लिए सर्वाधिक 64 सांसदों को लोकसभा भेजने वाले इस सूबे से इस बार भी कई चेहरे कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, राजनाथ सिंह, महेश शर्मा, मेनका गांधी, संजीव बालियान, एसपी सिंह बघेल, सत्यदेव पचौरी, महेंद्रनाथ पांडेय, अनुप्रिया पटेल, डॉ रीता बहुगुणा जोशी, संतोष गंगवार, साध्वी निरंजन ज्योति, सत्यपाल सिंह, राजवीर सिंह और गाजीपुर से चुनाव हारने वाले मनोज सिन्हा को भी कैबिनेट मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. दरअसल, अमित शाह और स्मृति ईरानी के जीतने से राज्यसभा की दो सीटें खाली हुई हैं. मनोज सिन्हा राज्यसभा से संसद पहुंच सकते हैं.
स्मृति को मिल सकता है इनाम
अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके ही गढ़ में मात देने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को बड़ा इनाम मिल सकता है. वह मोदी-1 की सरकार में मानव संसाधन, सूचना प्रसारण और कपड़ा मंत्रालय संभाल चुकी हैं. इस बार उन्हें महत्वपूर्ण मंत्रालय मिल सकता है. स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 55 हजार वोटों से हराया है.
जेडीयू और शिवसेना की भी बढ़ेगी भागीदारी
सूत्रों की मानें तो इस बार मोदी कैबिनेट में शिवसेना और जेडीयू की भागीदारी बढ़ेगी. शिवसेना के 18 तो जेडीयू के 16 प्रत्याशी जीत कर संसद पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें-
पश्चिम और पूर्वांचल में सफल रहा सपा-बसपा गठबंधन, अवध, ब्रज और बुंदेलखंड में बीजेपी को लाभ
नरेंद्र मोदी अगले 5 साल में तैयार करेंगे 25 साल की तेज आर्थिक ग्रोथ की जमीन!
Lok Sabha Election 2019 Result: यूपी में इस केंद्रीय मंत्री को छोड़कर सभी ने दर्ज की जीत
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP, Lok Sabha Election 2019, Lucknow news