परीक्षा का पेपर
उत्तर प्रदेश में नलकूप चालक के 3210 पदों के लिए रविवार को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यह कदम पेपर लीक होने के बाद उठाया है. एसटीएफ ने इस मामले में 11 लोगों को मेरठ से गिरफ्तार किया है. इन लोगों पर पेपर को लीक करने का आरोप है. पेपर आउट होने का सूचना मिलते ही आयोग में हड़कंप मच गया. आनन फानन परीक्षा को निरस्त करने का फैसला किया. आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा की दूसरी तारीख बाद में घोषित की जाएगी.
इस मामले की जांच कर रही यूपी एसटीएफ ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कई मोबाइल फोन, अहम दस्तावेज और करीब 15 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं. इस गैंग का सरगना अमरोहा में सरकारी शिक्षक है.वहीं कानपुर में परीक्षा देने के लिए शनिवार देर रात सेंट्रल स्टेशन पहुंचे अभ्यर्थियों को जैसे ही मालूम पड़ा कि परीक्षा स्थगित हो गई है, उन्होंने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी.
.
Tags: Up crime news, UP police, Uttar pradesh news