होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UPSSSC: नलकूप चालक की परीक्षा का पेपर लीक, 11 लोगों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

UPSSSC: नलकूप चालक की परीक्षा का पेपर लीक, 11 लोगों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

परीक्षा का पेपर

परीक्षा का पेपर

बता दें कि नलकूप चालक भर्ती परीक्षा का विज्ञापन साल 2016 में जारी हुआ था. पहले इसमें स्क्रीनिंग परीक्षा के बाद साक्षात् ...अधिक पढ़ें

    उत्तर प्रदेश में नलकूप चालक के 3210 पदों के लिए रविवार को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यह कदम पेपर लीक होने के बाद उठाया है. एसटीएफ ने इस मामले में 11 लोगों को मेरठ से गिरफ्तार किया है. इन लोगों पर पेपर को लीक करने का आरोप है. पेपर आउट होने का सूचना मिलते ही आयोग में हड़कंप मच गया. आनन फानन परीक्षा को निरस्त करने का फैसला किया. आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा की दूसरी तारीख बाद में घोषित की जाएगी.

    इस मामले की जांच कर रही यूपी एसटीएफ ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कई मोबाइल फोन, अहम दस्‍तावेज और करीब 15 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं. इस गैंग का सरगना अमरोहा में सरकारी शिक्षक है.वहीं कानपुर में परीक्षा देने के लिए शनिवार देर रात सेंट्रल स्टेशन पहुंचे अभ्यर्थियों को जैसे ही मालूम पड़ा कि परीक्षा स्थगित हो गई है, उन्होंने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी.

    आरोपियों की फोटो


    नलकूप चालक परीक्षा 3210 पदों के लिए प्रदेश के आठ जिलों में आयोजित होनी थी. इसके लिए दो लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. आयोग के अध्यक्ष सीबी पालीवाल ने बताया कि परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है. इसकी जांच करायी जा रही है कि पेपर कैसे आउट हुआ. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़े कदम उठाये जाएंगे.

    अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश


    इससे पहले आयोग ने परीक्षा संपन्न कराने की पूरी तैयारी कर ली थी. लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, आगरा और बरेली में पर्यवेक्षक भी भेजे जा चुके थे. बता दें कि नलकूप चालक भर्ती परीक्षा का विज्ञापन साल 2016 में जारी हुआ था. पहले इसमें स्क्रीनिंग परीक्षा के बाद साक्षात्कार के जरिये चयन होना था, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद इसकी प्रक्रिया रोक दी गई थी. बाद में आयोग ने सिर्फ लिखित परीक्षा के आधार पर ही चयन का फैसला किया है.

    (रिपोर्ट: शैलेश अरोड़ा)

    यह भी पढ़ें:

    अखिलेश का दावा BJP को नकार रहे हैं लोग, कहा- नया PM चाहती है जनता

    खस्ताहाल है सरकारी स्कूल के हालात, क्लास रूम में छाता लगाकर पढ़ रहे

    CM योगी ने दिया बंदरों से बचने का फॉर्मूला, कहा- बजरंगबली की पूजा करें

     

    आपके शहर से (लखनऊ)

    Tags: Up crime news, UP police, Uttar pradesh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें