राम मंदिर आंदोलन के बड़े नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह सरीखे नेता समारोह के दौरान कार्यक्रम स्थल पर मौजूद नहीं रहेंगे. (फाइल फोटो)
लखनऊ. भाजपा नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने कहा कि उन्होंने प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के मंत्रिपरिषद विस्तार के संबंध में पार्टी नेताओं को संदेश भेजा था. जबकि उन्होंने शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार (Shivraj Cabinet Expansion)पर जातीय असंतुलन को लेकर पार्टी नेतृत्व के समक्ष ‘सैद्धांतिक असहमति’ का इजहार किया है और मांग की है कि मंत्रिमंडल की सूची को संतुलित किया जाये. अयोध्या स्थित ढ़ांचा विध्वंस मामले में अपना बयान दर्ज कराने लखनऊ पहुंची उमा भारती ने यह बात न्यूज़ 18 से कही. आपको बता दें कि चौहान ने गुरुवार को मंत्रिपरिषद का विस्तार करते हुए 28 नए सदस्यों को शामिल किया इनमें से 12 विधायक पूर्व में कांग्रेस में थे.
उमा भारती ने ट्वीट कर कही ये बात
उमा भारती ने ट्वीट किया, 'मैं आज लखनऊ में राम जन्मभूमि मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में प्रस्तुत हुई. आज सवेरे मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद के विस्तार की खबर मैंने लखनऊ में टीवी पर देखी थी. उन्होंने कहा, 'मैंने उस पर बयान तो नहीं दिया, ना ही कोई चिट्ठी लिखी, परन्तु केंद्र एवं मध्यप्रदेश के नेताओं को संदेश भेजा था.' उमा ने आगे लिखा, 'मैंने तो आज के मंत्रिपरिषद विस्तार में सामाजिक समीकरण साधने की बात की थी. भाजपा के सभी कार्यकर्ता मेरे हैं और मैं उनकी हूं.' उन्होंने कहा, 'मेरी बाते मेरे अहम से सम्बंधित नहीं थी. मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया महाराज के भाजपा में आने से और प्रदेश में कांग्रेस (सरकार) के ध्वस्त होने से बहुत ख़ुश हूं. शिवराज के मुख्यमंत्री बनने से भी मुझे बहुत ख़ुशी हुई है और मैं मानती हूं कि भाजपा (मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी) विधानसभा उपचुनावों में चौबीसों सीटें जीतेगी.'
उमा ने अगले ट्वीट में लिखा, 'लॉकडाउन के पहले और फरवरी के अंत में जब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरने को आ गयी, तभी से मेरा यह मत था की विधानसभा भंग कराके शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चुनाव होना चाहिये. इन 24 सीटों को जीतने के लिए हम जितना प्रयास करेंगे उतने में हम पूरा प्रदेश जीत जाते.
1. मै आज लखनऊ में रामजन्मभूमि मामले में सीबीआई के माननीय विशेष अदालत में प्रस्तुत हुई । आज सवेरे मध्यप्रदेश के मंत्रिमंडल के विस्तार की ख़बर मैंने लखनऊ में टीवी पर देखी थी ।
— Uma Bharti (@umasribharti) July 2, 2020
.
Tags: Chief Minister Shivraj Singh Chauhan, Jp nadda, Jyotiraditya Scindia, Madhya pradesh news, Uma bharti
पेड़ पर क्यों कर देते हैं सफेद पेंट? सिर्फ दिखावा नहीं है वजह, जानें तनों को रंगने का वैज्ञानिक कारण
बॉलीवुड में काम कर चुके हैं ये हॉलीवुड सितारे, एक ने तो गाने पर जमकर लगाए थे ठुमके, क्या आपने किया नोटिस?
PHOTOS: महाकाल की भक्ति में लीन सारा अली खान, अभिषेक कर लिया आशीर्वाद, तस्वीरों में दिखा सादगी भरा अंदाज