होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /उमेश पाल हत्याकांड में UP STF का बड़ा एक्शन, अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को पनाह देने वाले को नेपाल से उठाया

उमेश पाल हत्याकांड में UP STF का बड़ा एक्शन, अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को पनाह देने वाले को नेपाल से उठाया

Umesh Pal Murder Case: यूपी STF ने असद और शूटर गुलाम को पनाह देने वाले शख्स  उठाया

Umesh Pal Murder Case: यूपी STF ने असद और शूटर गुलाम को पनाह देने वाले शख्स उठाया

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल शूटआउट मामले में यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. उमेश पाल मर्डर केस में अब तक फरार ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

उमेश पाल शूटआउट मामले में यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है
UP STF ने असद और गुलाम को नेपाल में पनाह देने वाले संदिग्ध को उठाया

लखनऊ. उमेश पाल शूटआउट मामले में यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. उमेश पाल मर्डर केस में अब तक फरार चल रहे माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और अन्य आरोपियों को नेपाल की सीमा पार कराने, उन्हें पनाह देने और नेपाल में ही कहीं और भगाने के आरोप में यूपी एसटीएफ ने नेपाल से एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया है.

सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक नेपाल के कपिलवस्तु जिले के चन्द्रौटा से कयूम अन्सारी को गिरफ्तार कर यूपी एसटीएफ अपने साथ ले गई है. गुरुवार शाम 5 बजे के आसपास यूपी एसटीएफ ने कयूम को चन्द्रौटा में उसके ही द्वारा संचालित पेट्रोल पम्प अन्सारी डिजल्स से गिरफ्तार कर ले गई. सफेद रंग के बोलेरो जीप में कयूम अन्सारी को ककहरवा सीमा नाका से भारत की तरफ ले जाया गया था. एसटीएफ के चार अधिकारी लेनदेन के विषय में बातचीत करने की बात कहते हुए कयूम को गाड़ी में बिठाया और सीमा पार करा ले गए.

सूत्रों के मुताबिक कयूम अन्सारी को यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के बर्दपुर थाना में रखा गया था, जहां से उसके साथ कुछ देर पूछताछ करने के बाद एसटीएफ अपने साथ कहीं और ले गई है. सूत्रों के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद असद और गुलाम कयूम के पास रुके थे. उसके बाद कयूम ने उन्हें कहीं और भेज दिया. यह भी जानकारी मिल रही है कि उनका अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन भी रहा है. साथ ही साथ कयूम का यूपी के एक बड़े नेता से संबंध होने की भी जानकारी मिली है.

आपके शहर से (लखनऊ)

Tags: Lucknow news, UP STF

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें