लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) को लेकर आदर्श आचार संहिता (Code of Conduct) लागू है. इसी कड़ी में पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकार अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अब तक 7,10,508 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये. अब तक 329 लाइसेंस जब्त किये गये तथा 937 लाइसेन्स को निरस्त किया गया है. इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 24,42,550 लोगों को पाबंद किया गया हैं.
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक विभिन्न धाराओं में 309 एफआईआर दर्ज करायी गयी है, जिसमें से विभिन्न धाराओं में 25 एफआईआर दर्ज की गयी. इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा अब तक 5357 शस्त्र, 5587 कारतूस, 214 विस्फोटक एवं 132 बम बरामद किये गये. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 11.54 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 5,58,462 लीटर मदिरा जब्त की गयी हैं. इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग एवं आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक लगभग 11.39 करोड़ रूपये का कैश बरामद किया गया है, जिसमें से 82 लाख रुपये का कैश आज बरामद किया गया है.
इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 23.18 करोड़ रूपये मूल्य का 6705.523 किग्रा ड्रग्स जब्त किया गया है, जिसमें से 99 लाख रुपये से अधिक मूल्य का 415 किग्रा ड्रग्स आज जब्त किया गया. साथ ही पुलिस विभाग द्वारा अब तक 69.66 लाख रुपये मूल्य की 42.922 किग्रा की बहुमूल्य धातुएं बरामद की गयी हैं.
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होंगे चुनाव
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे. यूपी में इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे. पहले चरण की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से होगी और धीरे-धीरे कारवां बढ़ते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश पर जाकर समाप्त होगा. यूपी में इस बार भी चुनाव पिछली बार की तरह वेस्ट यूपी से शुरू होंगे. आखिरी चरण पूर्वांचल में होगा. पहले चरण में 58 और आखिरी चरण में 64 विधानसभा सीटों में वोटिंग होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Income tax, Lucknow news, State Election Commission उत्तर प्रदेश, UP Assembly Election 2022, Up chunav news, Up crime news, UP Election 2022, UP police, लखनऊ न्यूज