अमरोहा. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों (UP Assembly Elections 2022) के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. राजनीतिक संग्राम के लिए सभी सियासी दल अपने समीकरण बैठाने की जुगत कर रहे हैं. एक तरफ सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी जहां अपने पांच साल के काम के दम पर दोबारा कुर्सी पाने की कवायद कर रही है, वहीं विपक्षी पार्टियां मतदाताओं के सामने एक से बढ़कर एक वादे कर यूपी की सत्ता हासिल करने की कोशिश में लगे हैं.
इस राजनीतिक घमासान के बीच प्रदेश की अमरोहा विधानसभा सीट पर भी सियासी उथल-पुथल जारी है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में अमरोहा सीट से समाजवादी पार्टी से महबूब अली ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने 15042 वोटों के अंतर से बहुजन समाज पार्टी के नौशाद अली को हराया था. महबूब अली को 74713 वोट मिले थे, जबकि बसपा प्रत्याशी को 59671 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर भाजपा के डॉक्टर कुंवर सैनी थे, जिन्हें 45420 वोट प्राप्त हुए थे.
अमरोहा पहले मुरादाबाद जिले का एक हिस्सा था। इसके बाद 24 अप्रैल 1997को इसे नवगठित अमरोहा जिले का मुख्यालय घोषित किया गया था. गंगा नदी यहां की प्रमुख नदी है. अमरोहा जिला बिजनौर जिला के उत्तर, मुरादाबाद जिला के पूर्व और मेरठ जिला, गाजियाबाद जिला और बुलंदशहर जिला के पश्चिम से घिरा हुआ है.
वासुदेव मंदिर, तुलसी पार्क, गजरौला, रजाबपुर, कंखाथर और तिगरी आदि यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से हैं. अमरोहा कृषि उत्पादों की मंडी होने के साथ-साथ अमरोहा में मुख्य रूप से हथकरघा वस्त्र, मिट्टी के बर्तन उद्योग व चीनी की मिलें हैं. अमरोहा रेल मार्ग से मुरादाबाद व दिल्ली से जुड़ा हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amroha news, UP Assembly Election 2022, UP Polls