लखनऊ. निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election Dates) के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी. उत्तर प्रदेश में इस बार सात चरणों में मतदान संपन्न होगा और इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. चुनाव आयोग (Election Commission) के ऐलान के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण में 58 सीटों पर, 14 फरवरी को दूसरे चरण में 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा.
पांचों राज्यों में मतदान संपन्न होने के बाद 10 मार्च को मतगणना होगी. आयोग की इस घोषणा के साथ ही उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब और गोवा में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई. आचार संहिता लागू होते ही यूपी में चार आईएएस व पांच पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. इसके साथ ही 13 आईएएस अफसरों को पदोन्नति दी गई है. इनमें दो आईएएस अफसरों को सचिव के पद पर पदोन्नति मिली है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़े तमाम ताज़ा और बड़े अपडेट्स के लिए बने रहें News18 हिन्दी के साथ…