लखनऊ. बीजेपी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति ने शुक्रवार की शाम को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) में अपने प्रत्याशियों की चौथी सूची (BJP Candidates List) जारी कर दी है. चौथी सूची में 85 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है, जिसमें कांग्रेस की बागी अदिति सिंह को रायबरेली सदर, पूर्व आईपीएस असीम अरुण को कन्नौज, बसपा के पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय को सादाबाद और हरिओम यादव को सिरसागंज से टिकट दिया गया है. इसके अलावा सपा छोड़कर बीजेपी में आये नितिन अग्रवाल को हरदोई से टिकट मिला है. अब तक बीजेपी ने 195 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.
बीजेपी की चौथी सूची में 15 महिलाओं को भी टिकट दिया गया है. इसके अलावा हाथरस समेत कई सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशियों के टिकट भी काटे हैं. इसके अलावा मौजूदा मंत्रियों को भी टिकट दिया गया है.
इन्हें मिला टिकट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP, UP Assembly Elections, Uttar Pradesh Assembly Elections