होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /साइकिल को वोट देना चाहता था बुजुर्ग, कमल पर डलवाया... जानें कहां-कहां सपा ने लगाए गड़बड़ी के आरोप

साइकिल को वोट देना चाहता था बुजुर्ग, कमल पर डलवाया... जानें कहां-कहां सपा ने लगाए गड़बड़ी के आरोप

पहले चरण के मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से की गड़बड़ी की शिकायतें फाइल फोटो: PTI)

पहले चरण के मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से की गड़बड़ी की शिकायतें फाइल फोटो: PTI)

UP Vidhan Sabha Chunav: समाजवादी पार्टी के एमएलसी अरविन्द कुमार सिंह ने चुनाव आयोग को पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि जनपद ...अधिक पढ़ें

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav) में पहले चरण के लिए मतदान जारी है. पश्चिम यूपी के 11 जिलों के 58 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने कई जगहों पर गड़बड़ी की शिकायत चुनाव आयोग से करते हुए निष्पक्ष मतदान की मांग की है. समाजवादी पार्टी के एमएलसी अरविन्द कुमार सिंह ने चुनाव आयोग को पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि जनपद आगरा के विधानसभा क्षेत्र-94 बाह की बूथ संख्या 126 पर एक 70 साल का बुजुर्ग साइकिल को वोट डालना चाहता था, लेकिन कर्मचारी ने उसका वोट कमल पर डलवा दिया.

इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी ने एक के बाद एक शिकायतों की झड़ी लगा दी है. समाजवादी पार्टी का आरोप है कि आगरा जिले की बाह विधानसभा-94, बूथ नंबर 287, 288 पर बीजेपी प्रत्याशी पक्षालिका सिंह के पति और बीजेपी नेता अरिदमन सिंह, सपा-आरएलडी गठबंधन के वोटरों को धमकी दे रहे हैं. चुनाव आयोग संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराना सुनिश्चित करें.

मुजफ्फरनगर और बुलंदशहर में भी गड़बड़ी का आरोप
समाजवादी पार्टी ने बुलंदशहर और मुजफ्फरनगर में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया. समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि मीरापुर विधानसभा 16 के बूथ संख्या 93 पर बीजेपी का एजेंट बार- बार जाकर ईवीएम के पास खड़ा हो रहा है. मामले का संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई कर सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे. समाजवादी पार्टी का आरोप है कि बुलंदशहर की खुर्जा विधानसभा सीट की बूथ संख्या 121 पर तैनात एक महिला मतदान कर्मी, महिला मतदाताओं की जगह खुद ही उनका वोट डाल रही है.

आपके शहर से (लखनऊ)

Tags: Samajwadi party, UP Assembly Elections, Uttar Pradesh Assembly Elections

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें