रामपुर सीट से आजम खान का नामांकन
शासन अगर सपा के हाथ में होगा तो गुंडों का राज होगा: अमित शाह
बसपा ने जारी की इन 6 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची
मेरठ में सपा प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ीं, केस दर्ज
यूपी चुनाव को लेकर चौथे चरण के लिए आज से नामांकन, 23 फरवरी को लखनऊ समेत इन जिलों में डाले जाएंगे वोट
आजमगढ़ में शिक्षक पुत्र की हत्या करने वाला आरोपी मुठभेड़ में घायल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव का आज मेरठ दौरा
UP Chunav 2022 LIVE Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में फिर से जीत का परचम लहराने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी (BJP) गुरुवार से चुनावी अभियान में जुटने वाली है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) गुरुवार को वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर पहुंचे और मंदिर में दर्शन करने के बाद पूजा की. वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आसपास बाजार में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा और फिर मथुरा के लिए रवाना हो गए हैं. मथुरा पहुंचने के बाद अमित शाह ने ‘डोर टू डोर कैंपेन’ की शुरुआत की. इस मौके पर अमित शाह ने कहा,” ब्रज क्षेत्र की समस्त जनता को मैं हाथ जोड़कर धन्यवाद करना चाहता हूं क्योंकि चाहे चुनाव 2014 का हो, 2017 का हो या चाहे 2022 का हो, ब्रज के डिब्बे जब खुलते हैं तो सिर्फ कमल ही कमल दिखाई देता है.” उन्होंने कहा कि मैं 2022 के चुनाव में मथुरा के सभी बीजेपी उम्मीदवारों की जीत के लिए वोट मांगने आया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मथुरा की दिव्यता और भव्यता लौटाना हमारा संकल्प है.
नोएडा में भी अमित शाह का डोर टू डोर कैंपेन
वृंदावन और मथुरा के बाद अमित शाह आज दोपहर 2 बजे गौतमबुद्ध नगर जिले के तुगलपुर में डोर टू डोर कैंपेन करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसके बाद अमित शाह शारदा यूनिवर्सिटी में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
गृह मंत्री श्री @AmitShah श्री बांके बिहारी जी मंदिर, वृन्दावन में पूजा-अर्चना करते हुए।
https://t.co/ToP7FniZY1— BJP (@BJP4India) January 27, 2022
अमित शाह का चुनावी कार्यक्रम
-अमित शाह 27 जनवरी को मथुरा और गौतमबुद्धनगर में जनसंपर्क करेंगे
सीएम योगी का कार्यक्रम
-योगी आदित्यनाथ 27 जनवरी को बिजनौर और मुजफ्फरनगर में सभाएं करेंगे
राजनाथ का चुनावी कार्यक्रम
-रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 27 जनवरी को बागपत और गाजियाबाद में चुनाव प्रचार करेंगे
यूपी में कब-कब वोटिंग
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.