लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनावों (UP Vidhansabha Chunav) की तारीखों का ऐलान होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. यूपी चुनाव में अब शरद पवार (Sharad Pawar) की पार्टी एनसीपी (NCP) भीकूद गई है. हालांकि एनसीपी यूपी में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पार्टी सपा के साथ गठबंधन में लड़ रही है. एनसीपी ने कांग्रेस (Congress) को यूपी में कमजोर पार्टी बताते हुए गठबंधन नहीं किया. जिस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा की एनसीपी एक रिजनल पार्टी है और यूपी में सिर्फ एक सीट पर चुनाव लड़ने पर यह तय न करें कि कौन कमजोर है और कौन नहीं?
यूपी में विधानसभा चुनाव सिर पर है और राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है. महाराष्ट्र में तीन पार्टियों की सरकार है. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी. पर एनसीपी ने कांग्रेस को यूपी में कमजोर पार्टी बताते हुए गठबंधन नहीं किया. एनसीपी के नेता और प्रवक्ता नवाब मलिक ने साफ कहा कि एनसीपी यूपी में कांग्रेस पार्टी के साथ चुनाव नहीं लड़ेगी, क्योंकि कांग्रेस यूपी में काफी कमजोर पार्टी है. नवाब मालिक ने कहा कि कांग्रेस यूपी में कमजोर है. शरद पवार ने साफ कहा है कि जहां जो भी पार्टी मजबूत है, उसके साथ काम करें और बीजेपी को सरकार से दूर रखें. इसलिए हम यूपी में कांग्रेस के साथ नहीं गए है.
कांग्रेस ने एनसीपी को बताया रीजनल पार्टी
महाराष्ट्र में अपनी ही सरकार के मंत्री नवाब मलिक के इस कमजोर वाले बयान के बाद कांग्रेस ने भी पलटवार करने में जरा भी समय नहीं लगाया. कांग्रेस के नेता और प्रवक्ता चरनसिंह सापरा का कहना है कि जो पार्टी यूपी में 403 सिटों में सिर्फ एक सीट पर चुनाव लड़ रही हो, उसकी कितनी ताकत हो सकती है.यूपी में एनसीपी को सिर्फ एक सीट मिली है चुनाव लड़ने के लिए, इससे अंदाजा लगा लिजिए। एनसीपी की कितनी ताकत है. रिजनल पार्टी है. वे हमें न बताएं कि हम क्या है? कौन कमजोर है और कौन मजबूत यह 10 मार्च को अपने आप पता चलजाएगा.
गोवा में एनसीपी-कांग्रेस में गठबंधन की बात
गौरतलब है कि दूसरी तरफ एनसीपी गोवा में कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने के लिए बातचीत का दौर शुरू कर दी है. एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने साफ कहा कि शरद पवार ने आदेश दिए हैं कि जिस राज्य में जो भी पार्टी मजबूत है, एनसीपी उसके साथ जाएगी और बीजेपी को सत्ता से दूर रखेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Congress, NCP, UP Assembly Elections, Uttar Pradesh Assembly Elections