लखनऊ. पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) किस सीट से विधानसभा चुनाव (UP VidhanSabha Chunav 2022) लड़ेंगे, इन सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लग गया है. आधिकारिक रूप से अब यह तय हो गया है कि अखिलेश यादव मैनपुरी (Mainpuri) की करहल सीट (Karhal Assembly Seat) से 2022 के विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरेंगे. यह पहली बार होगा जब अखिलेश यादव विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. आजमगढ़ सीट से मौजूदा सांसद अखिलेश यादव मुख्यमंत्री रहते हुए एमएलसी थे. इससे पहले उनके आजमगढ़ की गोपालपुर और फिर संभल के गुन्नौर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा थी.
गौरतलब है कि इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. उनके साथ ही दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा भी चुनाव लड़ेंगे. यह 30 साल बाद पहला मौका होगा जब कोई मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहा हैं. सपा के जिला संगठन ने पार्टी अध्यक्ष को प्रस्ताव भेजा है. बता दें कि सपा का एक प्रतिनिधि मंडल लखनऊ में गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिला. प्रतिनिधि मंडल ने मांग की है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष करहल सीट से ही कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप चुनाव लड़ें. जिसे पार्टी ने गंभीरता से लिया है.
सपा एमएलसी राजपाल कश्यप ने कहा कि अखिलेश यादव यूपी की किसी भी सीट से चुनाव लड़ेंगे तो उनकी जीत तय है. इस बार जो माहौल बना है उसे देखते हुए समाजवादी पार्टी की सरकार प्रचंड बहुमत से सत्ता में आ रही है. करहल सीट से समाजवादी पार्टी ने तेज प्रताप यादव को प्रभारी बनाया है.
यादव बाहुल्य सीट है करहल विधानसभा
करहल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) का सात बार कब्जा रहा है. इस विधानसभा सीट से 1985 में दलित मजदूर किसान पार्टी के बाबूराम यादव, 1989 और 1991 में समाजवादी जनता पार्टी (सजपा) और 1993, 1996 में सपा के टिकट पर बाबूराम यादव विधायक निर्वाचित हुए. 2000 के उपचुनाव में सपा के अनिल यादव, 2002 में बीजेपी और 2007, 2012 और 2017 में सपा के टिकट पर सोवरन सिंह यादव विधायक चुने गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akhilesh yadav, Samajwadi party, UP Assembly Elections, Uttar Pradesh Assembly Elections
तमिलनाडु में तैयार होंगे विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन, कल पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला, तस्वीरों में देखें खूबसूरती
अमेरिका-फिनलैंड की टेक्नोलॉजी से बने पीएम आवास योजना के मकान, पीएम मोदी चेन्नई में करेंगे उद्घाटन, देखें PHOTOS
IPL 2022: हार्दिक पंड्या अब तक नहीं हारे आईपीएल फाइनल, नजर रिकॉर्ड 5वें खिताब पर