लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) को लेकर इन दिनों सभी राजनैतिक दलों नें अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिये अपनी पूरी ताकत लगा दी है. जिसके चलते एक ओर जहां केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पश्चिमी यूपी में ताबड़तोड़ दौरे कर बीजेपी (BJP) के पक्ष में माहौल बना रहे हैं, तो वहीं सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में RLD प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने भी आज गुरूवार से चुनावी रैलियां शुरू कर दी है. लेकिन इस बीच राजधानी लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने बीजेपी और सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही 31 जनवरी को एक बार फिर से सरकार के खिलाफ एक बड़ा प्रर्दशन करने का ऐलान भी कर दिया.
न्यूज 18 से बात करते हुए किसान नेता राकेश टिकैट ने कहा कि ‘आज किसान सरकार से संतुष्ट नहीं है. किसान मंहगी बिजली, गन्ने के बकाये का भुगतान न होने और अपनी फसलों को आधे रेट पर बेचने की मजबूरी से दुखी है. हमने पिछले 22 जनवरी 2021 को भारत सरकार से बात की थी, लेकिन बीते 1 साल से किसी किसान को कुछ नहीं मिला. जिसके चलते भारत सरकार के खिलाफ 31 जनवरी को हम एक बार फिर से पूरे देश भर में DM, DC और SDM के यहां प्रदर्शन करेंगे. क्योकि सरकार ने किसानों से किये गये सभी वायदों को अब तक पूरा नहीं किया है. जो MSP कानून की गारंटी के लिये कमेटी बननी थी, न तो उसे बनाया गया, और न ही दिल्ली समेत पूरे देश में दर्ज मुकदमें वापस किये गये.’
अब नहीं चलेगा हिंदु-मुस्लिम-जिन्ना का मुद्दा
किसान नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी नेताओं द्वारा जाटों को साधने की कवायद पर बोलते हुए कहा कि ‘किसी एक जाति को टारगेट करके उस जाति को बदनाम नहीं करना चाहिए. ये बीजेपी के लोग इसी तरह का काम करते हैं. क्या एक जाति से पूरा देश, सिस्टम चलता है, या उसी के आधार पर चुनाव होता है? हिन्दु-मुस्लिम-जिन्ना का मुद्दा खत्म हो गया है, वो पुराना मॉडल था. अब ये मुद्दा इस चुनाव में नहीं चलने वाला. ये चलाना तो चाहते है, लेकिन चल नहीं रहा. ये मुद्दा सरकारी मेहमान की तरह दो-ढाई महीने के लिये प्रवासी पक्षियों की तरह चुनाव के वक्त आया है. ये मार्च में चला जायेगा. जबकि राजनैतिक दलों को विकास और गांव-गरीब के मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहिए’
DM दिलायेंगे 15 हजार वोट
अंत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन से एक बड़ा फायदा ये हुआ है कि अब सभी राजनैतिक दल किसानों की बात करने लगे है. किसान आंदोलन देश में मजबूती से होना चाहिए. क्योंकि अगर आंदोलन और आंदोलनकारी मजबूत रहेगा तो सरकार किसी की भी हो उसकी बात मानी जायेगी. इसलिये चुनाव से अधिक आंदोलन पर ध्यान देना चाहिए. इतना ही नहीं इस दौरान राकेश टिकैत ने विपक्ष के उम्मीदवारों को भी आगाह करते हुए कहा कि वोटिंग के दिन डीएम अपने साथ 15 हजार वोट लेकर मतगणना स्थल पर जायेंगे. सरकारी कर्मचारियों का वोट सरकार अभी से अपने पक्ष में डलवाने का काम कर रही है. इसलिये जिसे चुनाव लड़ना है, उसे इससे बचना होगा.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Lucknow news, Rakesh Tikait, UP Assembly Elections, Uttar Pradesh Assembly Elections