बीजेपी विधायक खब्बू तिवारी अयोध्या के जेल में बंद है. (फाइल फोटो)
अयोध्या. अयोध्या (Ayodhya) की गोसाईगंज सीट से बीजेपी विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी (BJP MLA Khabboo Tiwari) की विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई है. गुरुवार को विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी. 29 साल बाद बीते 18 अक्टूबर 2021 को फर्जी मार्कशीट केस (Fake Marksheet Case) में एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी. 29 साल पहले साकेत महाविद्यालय में अंक पत्र व बैक पेपर में कूट रचित दस्तावेज के सहारे धोखाधड़ी व हेराफेरी करने के मामले में विधायक के साथ ही छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष व सपा नेता फूलचंद यादव और चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृपा निधान तिवारी को भी कोर्ट ने दोषी माना और पांच-पांच साल की सजा और 13-13 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था. सजा के बाद विधायक और दो अन्य दोषियों को जेल भेज दिया गया था
पांच साल की सजा मिलते ही खब्बू तिवारी की विधानसभा सदस्यता खतरे में आ गई थी. कानून के मुताबिक दो साल से अधिक की सजा पर सजा की तारीख से ही सदस्यता समाप्त किए जाने का प्रावधान है. दरअसल, पूरा मामला 1992 से जुड़ा है. साकेत महाविद्यालय के तत्कालीन प्राचार्य यदुवंश राम त्रिपाठी ने तीन लोगों के खिलाफ फर्जी मार्कशीट के आधार पर एडमिशन लेने का मुकदमा दर्ज करवाया था. आरोपी फूलचंद यादव ने बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षा 1986 में अनुत्तीर्ण रहने और बैक पेपर परीक्षा के उपरांत भी बीएससी द्वितीय वर्ष में प्रवेश लिया था.
इसके लिए उन्होंने फर्जी अंक पत्र का सहारा लिया था. इसी तरह खब्बू तिवारी बीएससी द्वितीय वर्ष परीक्षा 1990 में अनुत्तीर्ण होने के बावजूद बीएससी तृतीय वर्ष और कृपा निधान तिवारी ने प्रथम वर्ष 1989 में एलएलबी प्रथम वर्ष में अनुत्तीर्ण होने के बावजूद छल कपट कर एलएलबी द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त कर लिया. इन तीनों के खिलाफ थाना रामजन्मभूमि में धारा 420 467 468 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayodhya News, BJP, CM Yogi, Fake documents, Lucknow news, UP Election 2022, UP news, Yogi government
आपके आसपास रहते हैं इन 6 बॉलीवुड सेलेब्स के पैरेंट्स, कोई देखता है मरीज, तो कोई पढ़ाता है बच्चे
Celeb Education : आर्यन खान से अनन्या पांडे तक, किसी ने की है कोलंबिया विवि से पढ़ाई तो कोई है सिर्फ 12वीं पास
Moto लाया 10 हजार से कम में धाकड़ स्मार्टफोन, 50MP कैमरे के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी, इस दिन होगी सेल