होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UP Election Result: BJP ने शुरू की चुनाव नतीजों की समीक्षा, भितरघातियों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी

UP Election Result: BJP ने शुरू की चुनाव नतीजों की समीक्षा, भितरघातियों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी

UP Election: पार्टी 2024 की तैयारी को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती.

UP Election: पार्टी 2024 की तैयारी को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती.

UP News: बीजेपी मुख्यालय ने सांसदीय क्षेत्रों में विधानसभाओ में सांसदों ने कितनी सभाएं की उसकी रिपोर्ट मांगी है. वहीं ब ...अधिक पढ़ें

संकेत मिश्र

लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election) में स्‍पष्‍ट बहुमत के साथ सत्‍ता में वापसी करने वाली बीजेपी अब एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. उधर, भाजपा ने चुनावी नतीजों की समीक्षा शुरू कर दी है. इसके साथ ही पार्टी का रुख भितरघातियों और निष्क्रिय रहने वालों को लेकर बेहद सख्त है. सभी जिलों से इनकी सूची मांगी गई हैं. सूत्रों के मुताबिक भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य, वरुण गांधी और मेनका गांधी जैसे कई नेताओं के चुनावी प्रचार का ब्योरा बनेगा. वहीं पार्टी 28 मार्च तक भितरघातियों को चिन्हित कर अपनी रिपोर्ट शीर्ष नेतृव को भेजने की तैयारी में है.

दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा भितरघात और गड़बड़ी की शिकायत प्रदेश संगठन के पास पहुंची थीं. कुछ चेहरे ऐसे भी थे, जिन्हें पार्टी की सत्ता में वापसी को लेकर ही भरोसा नहीं था, सो वे नई हवा के साथ बहने की गोटियां बिठाने में लगे थे. ऐसे लोगों में कई जनप्रतिनिधि, टिकट के दावेदार और बूथ से लेकर जिला, क्षेत्र और प्रदेश स्तर तक के कई चेहरे शामिल हैं. चुनाव के दौरान भी फोन कर ऐसे कई लोगों के पेंच कसे गए थे. चुनावी नतीजे आने के बाद अब पार्टी ने गड़बड़ी करने वालों को चिन्हित करने की मुहिम शुरू कर दी है. पार्टी 2024 की तैयारी को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती.

आपके शहर से (लखनऊ)

UP Election Result 2022: जानिए 8 साल में कैसे बदल गई निषाद पार्टी, पढ़िए ये खबर

बीजेपी मुख्यालय ने सांसदीय क्षेत्रों में विधानसभाओ में सांसदों ने कितनी सभाएं की उसकी रिपोर्ट मांगी है. वहीं बूथ अध्यक्षों से लेकर बड़े पदाधिकारियों तक ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई की तैयारी है, जो अपने तय क्षेत्र को छोड़कर अपने आकाओं के सामने चेहरे चमका रहे थे. पार्टी को शिकायत मिली थी कि कई नेता नंबर बढ़ाने को अपने क्षेत्र की जगह बड़े नेताओं की सीटों पर जुटे रहे. पार्टी लाभ का पद पाने वालों की चुनावी भूमिका की भी जांच करेगी. इनमें विभिन्न निगमों, आयोगों, बोर्डों में समायोजित किए गए चेहरे शामिल हैं. यह देखा जा रहा है कि उनके खुद के बूथ पर क्या स्थिति रही. चुनाव में उनकी सक्रियता और उनकी भूमिका का पार्टी को कुछ लाभ हुआ या नहीं.

Tags: Bjp government, CM Yogi, Lucknow News Today, Swatantra dev singh, UP Assembly Election 2022, UP BJP, UP news, Uttar Pradesh Assembly Election Result 2022, Uttar Pradesh Assembly Elections 2022, Varun Gandhi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें