संकेत मिश्रा
लखनऊ. उत्तर प्रदेश बीजेपी (BJP) को अब नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति का इंतजार खत्म हो सकता है. चर्चा है कि 29 मई तक यूपी बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है. इसी बीच खबर आ रही है कि भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 29 मई को लखनऊ में केजीएमयू के निकट कन्वेंशन सेंटर में होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बैठक को संबोधित करेंगे. इस बैठक में पार्टी यूपी बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर भी चर्चा होगी. वहीं पार्टी आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा करेगी.
मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के संभावित चेहरों में कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक, अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम, विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा, विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक, वरिष्ठ जाट नेता संजीव बालियान के अलावा कई नेताओं के नाम पर चर्चा हो सकती है. बैठक से पहले प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला द्वारा इस संबंध में पत्र भेजा गया है.
मिशन-2024 को लेकर बनेगी रणनीति
बैठक में सभी प्रदेश पदाधिकारी, मंत्री, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष, महापौर और अन्य विशिष्ट आमंत्रित सदस्य भाग लेंगे. इस बैठक में पार्टी मिशन-2024 के मद्देनज़र रणनीति बनाएगी. सभी पदाधिकारियों को चुनाव के लिए जिम्मेदारियां दी जाएंगी. वहीं पार्टी संगठन चुनाव प्रचार व सरकार के कामकाज को लेकर रणनीति बनाएगी.
जाति और क्षेत्रीय समीकरणों पर रहेगा ध्यान
इतना ही नहीं दयाशंकर सिंह जो वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष हैं वह भी मंत्री बन चुके हैं. वहां पर भी नए उपाध्यक्ष की नियुक्ति होनी है. इसके अलावा अरविंद कुमार शर्मा जो बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं वह भी मंत्री बन चुके हैं तो जाहिर है कि वहां पर भी उपाध्यक्ष को नियुक्त किया जाएगा. हालांकि यह सारे परिवर्तन 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए किए जाएंगे. इनमें जाति और क्षेत्रीय समीकरणों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bjp president jp nadda, CM Yogi, Deputy CM Keshav Maurya, Swatantra dev singh, UP BJP, UP politics, Yogi government