UP Upchunav: सभी तीनों सीटों पर सपा आगे
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. अभी तक के रुझान में तीनों ही सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. मुलायम सिंह यादव की सीट मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य पर भारी बढ़त बना ली है.
वहीं रामपुर और मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. रामपुर में सपा के आसिम रजा बीजेपी के आकाश सक्सेना से आगे चल रहे हैं, जबकि खतौली में गठबंधन प्रत्याशी रालोद के मदन भैया बीजेपी की राजकुमारी से सैनी से आगे चल रहे हैं.
11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव 51022 मतों से बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य से आगे चल रही हैं. डिंपल यादव को 96409 और बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य को 45387 मत हासिल हुए हैं. वहीं रामपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम रजा बीजेपी के आकाश सक्सेना से 3966 मतों से आगे चल रहे हैं. आसिम रजा को 9387 और आकाश सक्सेना को 5421 वोट मिले हैं. मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा उपचुनाव में पांचवें राउंड के बाद रालोद प्रत्याशी मदन भैया 7847 वोटों से बीजेपी की राजकुमार सैनी से आगे चल रहे हैं. मदन भैया को 19317 और राजकुमारी सैनी को 11470 वोट मिले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lucknow news, UP latest news