होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UP Election: अमित शाह आज जारी करेंगे BJP का 'लोक कल्याण संकल्प पत्र', सीएम योगी समेत ये दिग्‍गज रहेंगे मौजूद

UP Election: अमित शाह आज जारी करेंगे BJP का 'लोक कल्याण संकल्प पत्र', सीएम योगी समेत ये दिग्‍गज रहेंगे मौजूद

अमित शाह भाजपा का 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' जारी करेंगे. (Photo-@AmitShah)

अमित शाह भाजपा का 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' जारी करेंगे. (Photo-@AmitShah)

UP Election 2022: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज यानी रविवार को भाजपा का यूपी चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी ...अधिक पढ़ें

    लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Elections) के लिए ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ (चुनावी घोषणा पत्र) आज यानी रविवार को जारी किया जाएगा. यह संकल्प पत्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) जारी करेंगे. भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने शनिवार को यह जानकारी दी है. उन्‍होंने बताया कि भाजपा प्रदेश मुख्यालय में होने वाले कार्यक्रम में शाह संकल्प पत्र जारी करेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष सुरेश खन्ना सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.

    भाजपा के इस चुनावी घोषणा पत्र के लिए 15 दिसंबर 2021 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ‘आकांक्षा पेटी’ की शुरुआत कर प्रदेश भर से सुझाव मांगे गए थे. भाजपा का ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ सुबह 10:15 बजे जारी किया जाएगा.

    प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने दावा कि भाजपा ने वर्ष 2017 में जारी किए गए संकल्प पत्र के सभी संकल्पों को चरितार्थ किया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो कहा है, वह किया है और इस बार ‘सोच ईमानदार, काम असरदार, यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार’ की थीम पर जनता के बीच अपने असरदार काम को लेकर आए हैं.

    आपके शहर से (लखनऊ)

    ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ के बाद ऐसा रहेगा शाह का कार्यक्रम
    वहीं, भाजपा का ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ जारी करने के बाद अमित शाह दोपहर 1:30 बजे बागपत के लिए रवाना हो जाएंगे. वही, बागपत के पृथ्वीराज डिग्री कॉलेज में भाजपा के लिए सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद उनका अगला कार्यक्रम करीब 3:30 बजे अमरोहा के गजरौला के रमा बाई डिग्री कालेज मैदान में होगा. वह यहां भी सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करेंगे.

    Tags: Amit shah, CM Yogi Adityanath, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें