नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress leader Priyanka Gandhi Vadra) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रोजगार और शिक्षा के मुद्दों पर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला और युवाओं से आगामी यूपी विधानसभा चुनावों (UP Chunav 2022) में इस एजेंडे पर टिके रहने को कहा. एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले 5 सालों में 16.5 लाख युवाओं की नौकरी छिन गई और 4 करोड़ लोगों ने हताश होकर नौकरी की आशा छोड़ दी.
आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले कांग्रेस महासचिव ने एक ट्वीट में कहा, “लेकिन @myogiadityanath जी इस पर न तो बात करते हैं और न ही ट्वीट करते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि अगर पर्दा उठ गया तो राज खुल जाएगा. युवाओं, रोजगार के एजेंडे पर टिके रहना.
उत्तरप्रदेश में पिछले 5 सालों में 16.5 लाख युवाओं की नौकरी छिन गई। 4 करोड़ लोगों ने हताश होकर नौकरी की आशा छोड़ दी।
लेकिन @myogiadityanath जी इस पर न बात करते हैं, न ट्वीट। क्योंकि उन्हें मालूम है कि पर्दा जो उठ गया तो राज खुल जाएगा।
युवाओं आप रोजगार के एजेंडे पर डटे रहना। pic.twitter.com/IW5hY2Fcym
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 18, 2022
हिंदी में एक अन्य ट्वीट में प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) ने 5 सालों में उत्तर प्रदेश के शिक्षा बजट में भारी कटौती की. गांधी ने कहा कि बजट ज्यादा होता तो युवाओं को नए विश्वविद्यालय, इंटरनेट, छात्रवृत्ति, पुस्तकालय और छात्रावास मिल जाते.
उन्होंने कहा, “युवाओं, यह इस चुनाव का असली एजेंडा है. इस पर सवाल पूछें और जो आपको गुमराह करे उसे अपने वोट की ताकत से करारा जवाब दें.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Priyanka gandhi, UP Assembly Election, UP Assembly Election 2022