UP COVID-19 Update: संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 3373, अब तक 1499 हुए डिस्चार्ज
UP COVID-19 Update: संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 3373, अब तक 1499 हुए डिस्चार्ज
अधिकारी ने कहा कि थाने के सील नहीं किया गया है लेकिन पूरे परिसर को संक्रमण मुक्त किया जा रहा है. (सांकेतिक फोटो)
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी कोरोना (Coronavirus) बुलेटिन के मुताबिक यूपी में कुल 1800 एक्टिव केस हैं, जबकि पांच जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शनिवार को 163 नए मरीजों के मिलने के साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या 3373 पहुंच गई. वायरस का संक्रमण यूपी के 71 जिलों तक फ़ैल चुका है. सुकून की बात यह है कि अब तेजी से मरीज ठीक हो रहे हैं. अब तक 1499 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. हालांकि संक्रमण की वजह से 74 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक यूपी में कुल 1800 एक्टिव केस हैं, जबकि पांच जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं. मऊ, कौशाम्बी, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर और हरदोई में अब एक भी एक्टिव केस नहीं है.
यूपी में अब तक संक्रमण की वजह से 74 मौत हो चुकी है. आगरा में सर्वाधिक 21 लोग वायरस की वजह से दम तोड़ चुके हैं. इसके बाद मेरठ में 11, मुरादाबाद में 7, कानपुर में 6, मथुरा और फिरोजाबाद में 4-4, अलीगढ़ में 3, झांसी, गाजियाबाद व गौतमबुद्ध नगर में दो-दो लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. इसके अलावा प्रयागराज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, कानपुर देहात, अमरोहा, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, लखनऊ, वाराणसी और श्रावस्ती में एक-एक लोग इस वायरस की वजह से दम तोड़ चुके हैं.