प्रयागराज सीएमओ द्वारा गठित टीमों ने निजी अस्पतालों, क्लीनिक व पैथोलॉजी सेंटर का किया निरीक्षण. कोरोना इन्फेक्शन प्रिवेंशन प्रोटोकॉल व सोशल डिस्टेंसिंग का किया निरीक्षण. हाईकोर्ट व यूपी सरकार के निर्देशों का पालन न करने पर मांगा स्पष्टीकरण. डॉ एसपीएस चौहान क्लीनिक, डॉ शशांक रस्तोगी स्किन केयर क्लीनिक को नोटिस, शकुन्तला हास्पिटल और कृति स्कैनिंग सेंटर को भी जारी किया गया नोटिस. जांच टीम ने कमियों को दूर करने के लिए मांगा प्रमाण पत्र. श्रेया हास्पिटल मैलहन फूलपुर और ऊषा पाली क्लीनिक मुबारक फूलपुर किया गया सील, सीएमओ डॉ जी एस बाजपेई ने दी जानकारी.
जालौन जिले में आज कोरोना के 16 नये मामले आये सामने. एक ही परिवार के 4 लोगों के पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 849, जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या हुई 257. जिले में अब तक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजो की संख्या हुई 582. जिले में कोरोना के संक्रमण से अब तक 10 लोगों की हो चुकी है मौत.