Prayagraj: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (File photo)
लखनऊ. यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव में शानदार प्रर्दशन के लिए कांग्रेस इन दिनों हर संभव प्रयास कर रही है. कांग्रेस प्रदेश और जिले के साथ ब्लॉक, न्याय पंचायत और गांव स्तर पर भी मजबूत संगठन खड़ा करने की कवायद में जुटी हुई है. चुनाव से पहले कांग्रेस ने योगी सरकार को टक्कर देने के लिए बड़े स्तर पर कांग्रेस सदस्यता अभियान चलाने का ऐलान किया है. कांग्रेस, यूपी के सियासी-जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए इस सदस्यता अभियान की शुरुआत शुक्रवार 26 नवबंर को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती पर होगी. 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान के जरिये करीब 1 करोड़ नए लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है.
दलित बस्तियों से होगी शुरुआत
न्यूज 18 से बात करते हुए UP कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि ‘कांग्रेस 26 नवंबर को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मनाए जाने वाले संविधान दिवस से अपने सदस्यता अभियान की शुरुआत दलित बस्तियों से करने जा रही है. इस दिन कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता लोगों को कांग्रेस से जोड़ने के साथ ही प्रदेश के गांव, शहर और मोहल्लो में भीम चर्चा कर रात्रि विश्राम करेंगे. कांग्रेस ने 15 दिवसीय इस सदस्यता अभियान के दौरान पूरे प्रदेश में सभी धर्मौ और जातियों के एक करोड़ लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए प्रदेश के हर जिले, कस्बे, ब्लॉक और गांव स्तर पर करीब 23 हजार सदस्यता प्रभारी बनाए गए हैं. हर सदस्यता टीम को हर दिन 25 सदस्य और कुल 250 नए लोगों को कांग्रेस से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है. इसके साथ कांग्रेस ने एक टोल फ्री नबंर- 8230005000 भी जारी किया है. जिस पर मिस्ड कॉल करके भी लोग कांग्रेस का सदस्य बन सकते है.’
देर से आई अभियान की याद
कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने इस अभियान को शुरु करने में देर कर दी है क्योंकि अब विधानसभा चुनावों में काफी कम समय बचा है. चुनाव से ठीक पहले शुरू किए गए सदस्यता अभियान का उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को कितना फायदा मिलेगा? इसके जवाब में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कहते है कि ‘कांग्रेस के सदस्यता अभियान में कोई देरी नही हुई है क्योंकि कांग्रेस महासचिव प्रिय़ंका गांधी की यूपी में सक्रियता को देखते हुए पहले ही बड़े स्तर पर लोग कांग्रेस से लगातार जुड़ रहे हैं. अब हमने महज 15 दिनो के अंदर ही एक करोड़ और नए लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य तय किया है. हमने पहली बार प्रदेश के हर जिले, ब्लॉक, न्याय पंचायत और गांव स्तर पर अपना मजबूत संगठन खड़ा किया है. हम लोग एक करोड़ से अधिक नए लोगों को पार्टी से जोड़कर विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे और आगामी विधानसभा चुनाव परचम लहराएंगे.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP, Congress, Dr. Bhim Rao Ambedkar, Lucknow news, Priyanka gandhi, UP Assembly Election 2022, UP Election 2022
PHOTOS: उत्तर कोरिया के मिलिट्री परेड में दिखा परमाणु मिसाइलों का काफिला, यूं ही नहीं किम जोंग अमेरिका को देते हैं धमकी
कप्तान ने दांतों से काटी गेंद, चंद रुपयों के लिए बेचा ईमान, पाकिस्तानी क्रिकेटरों का जेंटलमेन नहीं डर्टी गेम!
शुभमन गिल हुए बाहर तो मचा बवाल, राहुल-सूर्यकुमार निशाने पर, फैंस बोले- दोहरा शतक तो...