लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में भले ही रैलियों और रोड शो पर रोक है, मगर डिजिटल तरीके से चुनावी प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. भाजपा सरकार के खिलाफ ‘यूपी में का बा’ गाने के बाद एक और गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूपी में का बा गाने से यूपी की सियासत का तापमान बढ़ाने वालीं नेहा सिंह राठोड़ के गाने की तर्ज पर ही समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने गाना गाया है, जिसमें उन्होंने भोजपुरी भाषा में ही बताया है कि अब यूपी में का होई.
दरअसल, उत्तर प्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच ‘यूपी में का बा’ के बाद ‘यूपी में अब का होई’ वीडियो वायरल हो रहा है. इस गाने को गाया है सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने. उन्होंने यूपी में का बा के तर्ज पर ही एक वीडियो कैमरे से रिकॉर्ड किया है. अनुराग भदौरिया का वीडियो भी भोजपुरी में ही है. इस वीडियो के जरिए सपा प्रवक्ता बताते हैं कि यूपी में अखिलेश की सरकार बनने के बाद क्या-क्या होगा और क्या-क्या नहीं. देखें वीडियो
दरअसल, उत्तर प्रदेश के चुनाव में इस बार गानों की धूम है. कोरोना वायरस की वजह से चुनाव आयोग ने रैलियों और रोड शो पर बैन लगा दिया है. ऐसे में भाजपा ताबड़तोड़ गानों से यूपी में माहौल बनाने की कोशिश कर रही है. मगर बीते दिनों भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर के एक गाने ने यूपी का सियासी पारा बढ़ा दिया. इस गीत के बोल हैं- यूपी में का बा… एक ऐसा गीत जिसके सहारे उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार पर तंज कसा है. हालांकि, नेहा के गानों का सपा ने भाजपा के खिलाफ प्रचार करने को इस्तेमाल किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Assembly elections, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh News