लखनऊ. कानपुर के पूर्व कमिश्नर असीम अरुण (Aseem Arun) के भाजपा (BJP) में शामिल होने और उनके चुनाव लड़ने को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने हमला बोला है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आशंका जताई है कि उनके संपर्क में पुलिस के कई बड़े अधिकारी हैं, क्योंकि इससे चुनाव प्रभावित हो सकता है. अखिलेश यादव ने कहा है कि वह चुनाव आयोग (Election Commission) से मांग करेंगे कि असीम अरुण के साथ पिछले पांच साल जो भी अधिकारी कर्मचारी रहे हैं उन सभी को हटाया जाए. यदि ऐसा नहीं होगा तो चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठेगा.
गौरतलब है कि कानपुर के पूर्व कमिश्नर असीम अरुण ने भारतीय पुलिस सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. इसके बाद माना जा रहा है कि असीम अरुण को भाजपा उनके गृह जनपद कन्नौज से विधान सभा चुनाव में उम्मीदवार बना सकती है. इसको लेकर कई तरह की सियासी चर्चाएं शुरू हो गई हैं और अखिलेश यादव ने भी इसी को लेकर बीजेपी पर सीधा निशाना साधना शुरू कर दिया है.
असीम अरुण के बीजेपी में जाने पर चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे
अखिलेश ने पत्रकारों से चर्चा में कहा है कि मैंने तो पंचायत चुनाव के समय ही कहा था कि ये चुनाव भाजपा की तरफ से पुलिस अधिकारी लड़ रहे हैं. आज मेरी वह बात सच साबित हो रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि असीम अरुण के बीजेपी में जाने पर चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे कि असीम अरुण के साथ पिछले पांच साल में जितने अधिकारियों ने काम किया, उनकी पहचान कर चुनाव आयोग उन अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से हटा दे. उन्होंने कहा कि अगर आयोग ऐसा नहीं करता है तो निष्पक्ष चुनाव कराने के दावों पर सवाल खड़े हो जाएंगे.
अखिलेश ने की दारा सिंह की तारीफ
अखिलेश ने योगी सरकार में वन मंत्री का पद छोड़कर आये दारा सिंह चौहान की भी तारीफ की. अखिलेश ने कहा कि वन मंत्री के रूप में चौहान ने प्रदेश में वन और पर्यावरण की बेहतरी के लिये काफी प्रयास किया, लेकिन मुख्यमंत्री योगी को पेड़ पौधों, जीव जंतुओं और नदियों से लगाव नहीं है. इटावा में लॉइन सफारी का उद्घाटन भी दारा सिंह चौहान की बदौलत ही हो पाया, क्योंकि योगी यह नहीं चाहते थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akhilesh yadav, Aseem Arun Join BJP, Kanpur news, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar pradesh news
ब्रिटेन के अमीरों की लिस्ट में भारतीय मूल के लोगों का डंका, हिंदुजा ब्रदर के पास सबसे ज्यादा दौलत, देखें लिस्ट
कौन हैं पलोमा? सनी देओल के बेटे राजवीर देओल के साथ बॉलीवुड में करने जा रही हैं डेब्यू- देखें PICS
विलुप्त होती गौरैया को बचाने के लिए दिल्ली में बना पहला 'गौरैया ग्राम', देखें खूबसूरत तस्वीरें