लखनऊ. कोविड महामारी और इसके परिणामस्वरूप उत्पन्न आर्थिक संकट, किसानों के विरोध के मद्देनजर सपा-रालोद का गठबंधन और चुनाव से ठीक पहले प्रमुख ओबीसी नेताओं के पार्टी छोड़ने के बावजूद साल 2022 के विधानसभा चुनावों में भाजपा अपने 3 साल पुराने लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन को दोहराने में कामयाब हुई है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा ने 255 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त बनाकर 62 लोकसभा सीटें जीतीं थीं. BJP ने इनमें से उन्हीं 222 सीटों पर विधानसभा चुनाव में भी जीत हासिल करने में कामयाबी हासिल की है.
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उत्तर प्रदेश की 80 में से 62 सीटों पर 49.97 फीसदी वोट शेयर के साथ जीत हासिल की थी. इन सीटों को विधानसभा क्षेत्रवार देखने से पता चलता है कि भाजपा 2019 में 403 विधानसभा क्षेत्रों में से 275 में पहले स्थान पर रही थी. तीन साल बाद पार्टी ने अपने प्रदर्शन को प्रभावी ढंग से दोहराया है. 255 सीटों में से 222 उन्हीं विधानसभा क्षेत्रों में हैं जहां पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में पहले स्थान पर रही थी. ये सीटें भौगोलिक रूप से पूरे राज्य के अलग-अलग इलाकों में हैं. चाहे वह पश्चिम यूपी और मध्य यूपी हो जहां किसानों के विरोध ने चुनौतियों का सामना किया हो या पूर्वी इलाका जहां कुछ क्षेत्रों में अपने ही नेताओं से भाजपा कार्यकर्ता असंतुष्ट देखे गए थे.
सहयोगी दलों ने भी किया कमाल
275 में से शेष 53 विधानसभा क्षेत्रों में से जहां भाजपा 2019 के लोकसभा चुनावों में पहले स्थान पर रही थी, वहां इस बार विधानसभा चुनावों में उसके सहयोगी दलों ने 15 पर विजयी बढ़त रखी. अपना दल (सोनेलाल)11 और निषाद पार्टी 4 सीटों पर जीती.
असंतोष दूर करने में सफल
भाजपा का यह प्रभावी प्रदर्शन दर्शाता है कि कैसे पार्टी न केवल सत्ता विरोधी तथाकथित लहर, बेरोजगारी, कोविड -19 या आवारा मवेशियों से निपटने जैसे मुद्दों पर जनता के असंतोष को दूर करने में सक्षम रही है. इसने विभिन्न जाति समूहों में अपने समर्थन आधार का विस्तार किया है. इन सभी चुनौतियों पर सरकारी कल्याणकारी योजनाएं भारी साबित हुईं. इससे यह भी पता चलता है कि पार्टी 2019 में लोकसभा सीटों में 62 की गिरावट के बाद अपने खिसकते जनाधार को रोकने में सक्षम रही.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Assembly Election Results 2022, Assembly elections, Uttar Pradesh Assembly Elections