बोर्ड परीक्षाओं के दौरान उत्तर प्रदेश में मिलेगी निर्बाध बिजली
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गईं.
News18 Uttar Pradesh
Updated: February 14, 2019, 10:46 PM IST
News18 Uttar Pradesh
Updated: February 14, 2019, 10:46 PM IST
चुनावी साल में उत्तर प्रदेश बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए राहत भरी खबर है. बोर्ड परीक्षाओं के दौरान यूपी में निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जाएगी. यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बोर्ड परीक्षाओं के दौरान शाम 6 से सुबह 6 तक सूबे में निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए हैं.
बताते चलें कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गईं. बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन 20 हजार से ज्यादा छात्रों ने मैदान छोड़ दिया. इसमें हाईस्कूल के 566 और इंटरमीडिएट के 20108 छात्र शामिल हैं. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यह भी दावा किया कि पहले दिन नकल की कोई वारदात सामने नहीं आई.
वहीं, इस साल प्रदेश के 8,354 परीक्षा केंद्रों पर 58,06,922 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं. बात लखनऊ की करें तो 112 परीक्षा केंद्रों पर 1,00,078 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं. प्रदेश में हाईस्कूल में 31,95,603 और इंटर में 26,11,319 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं. नकल पर सख्ती के चलते 2018 के मुकाबले इस बार 9,15,846 परीक्षार्थी कम हो गए. 2017 में बाहरी प्रदेश और बोर्ड के 1,50,209 परीक्षार्थी थे, जो इस बार सिर्फ 6,595 रह गए. प्रदेश में कुल 1,314 संवेदनशील, 448 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी.
(इनपुट- राजीव पी सिंह)ये भी पढ़ें-
लोकसभा चुनाव 2019: यूपी की तरह बिहार में कांग्रेस के लिए अकेले आसान नहीं है डगर !
बिहार कांग्रेस ने मांगी आधी लोकसभा सीटें, तेजस्वी यादव ने दिया ऐसा जवाबएक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
बताते चलें कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गईं. बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन 20 हजार से ज्यादा छात्रों ने मैदान छोड़ दिया. इसमें हाईस्कूल के 566 और इंटरमीडिएट के 20108 छात्र शामिल हैं. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यह भी दावा किया कि पहले दिन नकल की कोई वारदात सामने नहीं आई.
वहीं, इस साल प्रदेश के 8,354 परीक्षा केंद्रों पर 58,06,922 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं. बात लखनऊ की करें तो 112 परीक्षा केंद्रों पर 1,00,078 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं. प्रदेश में हाईस्कूल में 31,95,603 और इंटर में 26,11,319 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं. नकल पर सख्ती के चलते 2018 के मुकाबले इस बार 9,15,846 परीक्षार्थी कम हो गए. 2017 में बाहरी प्रदेश और बोर्ड के 1,50,209 परीक्षार्थी थे, जो इस बार सिर्फ 6,595 रह गए. प्रदेश में कुल 1,314 संवेदनशील, 448 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी.
(इनपुट- राजीव पी सिंह)ये भी पढ़ें-
लोकसभा चुनाव 2019: यूपी की तरह बिहार में कांग्रेस के लिए अकेले आसान नहीं है डगर !
बिहार कांग्रेस ने मांगी आधी लोकसभा सीटें, तेजस्वी यादव ने दिया ऐसा जवाब
Loading...
Loading...