पीएम आवास के लिए पहली किश्त मिलते ही 4 महिलाएं अपने पति को छोड़कर प्रेमियों के साथ फरार हो गईं.
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. सरकार की ओर से पीएम आवास के लिए पहली किश्त मिलते ही 4 महिलाएं अपने पति को छोड़कर प्रेमियों के साथ फरार हो गईं. दरअसल प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की 50 हजार रुपये की पहली किस्त लेकर 4 महिलाएं अपने पतियों को छोड़ प्रेमियों के साथ चली गईं. पत्नियों के भाग जाने से परेशान पतियों के सामने दोहरी समस्या आ खड़ी हुई है.
बताया जा रहा है कि एक तो अभी तक निर्माण कार्य न शुरू कराये जाने के चलते जिला नगरीय विकास अभिकरण ने उन्हें नोटिस भेजा है. दूसरे विभाग द्वारा रिकवरी किए जाने का खौफ पैदा हो गया है. पीड़ित पति सोच नहीं पा रहे कि वह करें तो क्या करें? पीड़ित पतियों ने पीओ डूडा को दूसरी किस्त न दिए जाने की गुहार लगाई है.
बता दें कि 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों को छत मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की शुरुआत की थी. योजना के तहत लाभार्थी को पहली किश्त के रूप में 50 हजार, दूसरी में एक लाख 50 हजार और तीसरी में 50 हजार रुपये दिए जाते हैं. जिले में ऐसे 40 लाभार्थी हैं, जिन्होंने पहली किश्त निकाल ली है लेकिन काम शुरू नहीं कराया है.
डूडा सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि पहली किश्त निकालने वाले लोगों को नोटिस जारी किया गया है. निर्धारित समय रहते अगर इन लाभार्थियों ने काम शुरू नहीं कराया तो रिकवरी की जाएगी. डूडा के मुताबिक, बंकी, फतेहपुर, बेलहरा और सिद्धौर नगर पंचायतों में 4 ऐसे केस आए हैं. इन सभी नगर पंचायतों के 4 लाभार्थियों की पत्नियां पहली किश्त के 50 हजार रुपये पाने के बाद अपने परिवार को छोड़कर चली गई है. इस वजह से यह घर नहीं बन पा रहे हैं. पीड़ित पतियों ने दूसरी किश्त जारी न किए जाने की गुहार लगाई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Barabanki News, UP news