उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी इलाके में बुजुर्ग के साथ मारपीट के मामले में यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने कहा है कि उमेश पहलवान मौलाना का नाम सामने आने के बाद सपा नेता अखिलेश यादव को सामने आकर सफाई देनी चाहिए. मोहसिन रजा ने कहा कि हम किसी को छोड़ेंगे नहीं टि्वटर हो या चाहे जितने बड़े लोग हों. मंत्री ने कहा कि 2022 के चुनाव से पहले इन तरह की साजिशों को हमारी एजेंसी में बेनकाब करेंगी. आईटी सेल क्राइम ब्रांच सब जांच में जुटी हैं.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मुजफ्फरनगर जैसे दंगे कराने की साजिश की तैयारी में है जो हम होने नहीं देंगे. हमारी एजेंसियां काम कर रही हैं और ऐसे लोगों को हम चिन्हित कर रहे हैं. वह चाहे सपा के हो, कांग्रेस के हो, ओवैसी हो या किसी भी पार्टी के लोग हो जांच के दायरे में आएंगे. मोहसिन रजा ने कहा कि यूपी में लोग कानून हाथ में लेंगे या साजिश करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
मोहसिन रजा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून और किसान प्रदर्शन में भी कई फेक वीडियो या ऐसे पोस्ट सामने आए थे. सबकी जांच हो रही है और दूसरे दल के लोग सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ना चाह रहे हैं. सांप्रदायिकता की हवा फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर में उम्मीद पहलवान की गिरफ्तारी की जाएगी हमारी टीम में काम कर रही है.
मोहसिन रजा ने कहा कि देश के लोगों को पता चलना चाहिए हमने पीएफआई की भी बात की थी. हाथरस तक उनकी आंख दिखाई दी थी, जिसकी ईडी भी जांच कर रही है. यूपी में योगी आदित्यनाथ का राज है देश और प्रदेश की जनता को सुरक्षित रखना हमारा काम है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस-सपा के पास कोई जननीति नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad viral video case, Mohsin raza, UP news, Uttar pradesh news, Yogi adityanath
FIRST PUBLISHED : June 18, 2021, 14:09 IST