यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी ने कहा कि प्रदेश में अब तक मास्क नहीं लगाने वाले 13 हजार से ज्यादा लोगों का चालान हो चुका है.
लखनऊ. कोरोना (COVID-19) के खिलाफ जंग में योगी सरकार (Yogi Government) ने पूरी ताकत झोंक रखी है. इसी क्रम में अब प्रदेश के डिग्री कॉलेजों से लेकर बेसिक टीचरों तक सभी को कोरोना वॉरियर्स बनाया जाएगा. इसके लिए सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि सभी को ट्रेनिंग दी जाए. अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी ने कहा कि पैरामेडिकल स्टाफ और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर के लोग सभी को ट्रेनिंग देंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए हर जिले में मास्टर ट्रेनर्स की तैनाती की जाएगी. इस दौरान एक ऐप भी तैयार किया जाएगा, जिससे इन्हें नियमों का पालन करने में आसानी होगी.
अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस आपदा से निपटने के लिए गठित टीम 11 के साथ दैनिक बैठक करते हुए प्रदेश में आपदा की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं की बढ़ोत्तरी को आवश्यक बताते हुए जनसुविधाओं का समुचित ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया है.
प्रयागराज में फंसे छात्रों को घर पहुंचाने की तैयारी
उन्होंने कहा कि प्रयागराज में प्रदेश के दूसरे जिलों से आए छात्र-छात्राएं, जो लगभग 9 से 10 हजार हैं, इन्हें 300 बसें लगाकर इन्हें गृह जनपद पहुंचाने का आदेश हुआ है. डीएम और एसएसपी को आदेश जारी हो गए हैं. चरणबद्ध तरीके से भेजा जाएगा. जो भी बसें प्रयागराज से भेजी जाएंगीं. ये प्रयागराज में तीन स्थानों से चलेंगीं.
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath has ordered that training be imparted to teachers regarding #COVID19 in order to make them 'corona warriors'. Master trainers will be deployed in each district to train the teachers: Additional Chief Secretary (Home) Awanish Awasthi pic.twitter.com/rN8XjJf2jA
— ANI UP (@ANINewsUP) April 27, 2020
.
Tags: Corona warriors, Lockdown. Covid 19, Lucknow news, Teacher, Uttarpradesh news
डायरेक्टर के साथ कोई नहीं करना चाह रहा था काम, सलमान की हुई फिल्म में एंट्री, बनी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर
गर्मी की छुट्टियों में चलो कटरा और काशी, दिल्ली से दौड़ेंगी 5 समर स्पेशल ट्रेन, ये रही रूट और किराये की डिटेल
Xiaomi का सबसे तगड़ा फोन हुआ लॉन्च, 20 हजार से भी कम है शुरुआती कीमत, फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगा सुपर कैमरा