यूपी में 3 आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं. (सांकेतिक तस्वीर)
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने 7 आईपीएस अफसरों (7 IPS Transfer) के ट्रांसफर कर दिए हैं. इनमें 4 जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं. जिन जिलों में एसपी पद पर फेरबदल किया गया है, उनमें सिद्धार्थनगर, जालौन, कासगंज और हमीरपुर शामिल हैं. गृह विभाग द्वारा जारी ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार यशवीर सिंह एसपी सिद्धार्थनगर बनाए गए, यहां अब तक तैनात रहे राम अभिलाष त्रिपाठी को एसपी, ग्रामीण अभिसूचना, गोरखपुर भेज दिया गया है. बता दें यशवीर सिंह अभी तक जालौन में एसपी पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, वहां अब उनकी जगह रवि कुमार को एसपी जालौन भेजा गया है.
इनके अलावा बोत्रे रोहन प्रमोद एसपी कासगंज होंगे, जबकि कमलेश कुमार दीक्षित एसपी हमीरपुर बने. इनके अलावा राम अभिलाष त्रिपाठी एसपी अभिसूचना गोरखपुर बनाए गए हैं, जबकि मनोज सोनकर सेनानायक 12वीं पीएसी फतेहपुर और नरेंद्र कुमार सिंह सेनानायक 15वीं पीएसी आगरा भेजे गए हैं.
ट्रांसफर लिस्ट
यशवीर सिंह- एसपी जालौन से एसपी सिद्धार्थनगर
रवि कुमार- पुलिस उपायुक्त, लखनऊ से एसपी जालौन
बोत्रे रोहन प्रमोद- अपर पुलिस अधीक्षक, नगर आगरा से एसपी कासगंज
कमलेश कुमार दीक्षित- एसपी ग्रामीण, अभिसूचना, गोरखपुर से एसपी हमीरपुर
7 आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट
राम अभिलाष त्रिपाठी- एसपी सिद्धार्थनगर से एसपी ग्रामीण अभिसूचना, गोरखपुर
मनोज सोनकर- एसपी, कासगंज से सेनानायक, 12वीं वाहिनी पीएसी, फतेहपुर
नरेंद्र कुमार सिंह- एसपी हमीरपुर से सेनानायक, 15वीं वाहिनी पीएसी, आगरा
इनपुट: ऋषभ मणि त्रिपाठी
.
Tags: IPS Transfer, UP Government, UP news updates, UP Police उत्तर प्रदेश
इंटरनेशनल मैचों में इस्तेमाल की जाने वाली गेंद की क्या होती है प्राइस, कितने में आती है एक बॉल? जानें डिटेल
जिससे हुआ भारी नुकसान, लगा करोड़ों का घाटा, Samantha की वही सुपर फ्लॉप Shaakuntalam बनी बेस्ट इंडियन फिल्म
जब सिल्वर स्क्रीन परविलेन बनकर उतरे ये कॉमेडियन, लुक-एक्टिंग... खौफनाक अंदाज देखकर दर्शकों के उड़ गए थे होश