UP Heavy Rain: यूपी में भारी बारिश से हजारों बीघा फसल बर्बाद
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले चार दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से जहां कई लोगों की मौत हो गई वहीं किसानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. प्रदेश के कई जिलों में धान, केला, सरसो, गोभी, पालक और धनिए की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है. यूपी के मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, मेरठ, फिरोजाबाद, बुलंदशहर, मथुरा आगरा, मैनपुरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, गोंडा और बलरामपुर में भारी बारिश बाढ़ की वजह से हजारों बीघा खड़ी फसल बर्बाद हो चुकी है.
यूपी के सीतापुर में लगातार हो रही बारिश के चलते फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है. खेतों में खड़ी धान की फसल चौपट हो गई है. इतना ही नहीं धान के साथ-साथ आलू की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है. जिले में कई जगहों पर तो फसलें पानी में डूब गई है. फसल बर्बाद होने से किसानों में मायूसी है. किसी किसान ने कर्ज लेकर फसल बोई है तो किसी ने फसल से होने वाली आमदनी से बच्चो की शादी, पढ़ाई का खर्च निकालने की आस लगाई थी. लेकिन बारिश ने उनके सभी अरमानों पर पानी फेर दिया। पिछले पांच दिनों से हो रही बारिश है कि थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं कई अन्य फसलों को भी खासा नुकसान पहुंचा है. किसान नवल किशोर मिश्रा का कहना है कि लगातार बारिश से धान की फसल नष्ट हो गई है और सरकार से मांग की है कि उचित मुआवजा दिलाया जाए. इसके साथ ही गन्ने की भी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.
सब्जी की फसलों को भी पहुंचा नुकसान
उधर मुजफ्फरनगर जनपद में पिछले 2 दिन से लगातार हो रही बरसात से जहां एक तरफ जनजीवन अस्त व्यस्त है तो वहीं सब्जी की उपज करने वाले किसानों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है. सब्जी की फसल उगाने वाले किसान की बात करें तो उनका कहना है कि लगभग सब्जी की सारी फसल नष्ट हो गई है, जिससे उन्हें इस बार लाखों का नुकसान झेलना पड़ रहा है. खेतों में जो भी सब्जी चाहे गोभी, पालक, शलजम और धनिये की फसल है वह बर्बाद हो चुकी है. किसान का कहना है कि सरकार सब्जी उगाने वाले किसानों को मुआवजा दे.
CM योगी ने दिए सहायता राशि देने के निर्देश
कमोबेश यही स्थिति अन्य जिलों की भी है. बलरामपुर और गोंडा में बाढ़ की वजह से फसलों को नुकसान पहुंचा है. बहराइच में भी सैकड़ों बीघे फसल बारिश के भेंट चढ़ गई है. इस बीच अतिवृष्टि वाले जिलों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि जहां भी नुकसान हुआ है अधिकारी मौके पर पहुंचकर उसका समुचित आंकलन करें और तुरंत सहायता मुहैया करवाएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: UP latest news, UP Weather
बागेश्वर धाम सरकार: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में राजस्थान में जंगी प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे समर्थक
Top Engineering Colleges : आईआईटी दिल्ली, बॉम्बे, कानपुर, मद्रास, खड़गपुर का कौन सा कोर्स है बेस्ट ?
18 की उम्र में मां-बाप की मर्जी से की शादी, फिर 8 साल बड़े Jr NTR से हुआ प्यार, अब 2 बच्चों की मां...