
UP Live News: त्रिवेणी संगम में तेजी से बढ़ रहा गंगा-यमुना का जलस्तर, Flood का खतरा
UP Live News: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के साथ ही नरौरा और कानपुर बैराजों से पानी छोड़े जाने के चलते प्रयागराज स्थित त्रिवेणी संगम में गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. गंगा में बाढ़ का असर अब कछारी इलाकों में भी दिखाई देने लगा है. संगम में गंगा और यमुना नदियों के बढ़ रहे जलस्तर पर सिंचाई विभाग के बाढ़ कन्ट्रोल रूम से निगरानी रखी जा रही है. बीते 24 घंटे में गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर 25 से 30 सेंटीमीटर बढ़ा है. जबकि मौजूदा समय में गंगा और यमुना दोनों ही नदियों का जलस्तर एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है.

हाइलाइट्स
यूपी में समाजवादी पार्टी लगाएगी भगवान परशुराम की 108 फिट ऊंची प्रतिमा
लद्दाख में तैनात जालौन का लाल शहीद, परिवार में मचा कोहराम
यूपी में 8 अगस्त से पूर्वी यूपी में मॉनसून फिर पकड़ेगा रफ्तार
राम मंदिर भूमि पूजन पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के विवादित बोल- बाबरी मस्जिद है, थी और रहेगी
कासगंज में खेत में चर रहे 9 गौवंशों की हुई मौत, 7 गौवंशों की बिगड़ी हालत
बहराइच में 20 वर्षीय युवक की घाघरा नदी में डूबकर हुई मौत
कोरोना से वाराणसी में पत्रकार की मौत, लखनऊ में 12 पुलिसकर्मी पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश की सियासत में ब्राह्मण वोट बैंक को लेकर सभी पार्टियां जोर-आजमाइश करती नजर आ रही हैं. समाजवादी पार्टी ने दावा किया है कि यूपी में ब्राह्मणों के लिए सबसे ज्यादा काम सपा ने किया. इसी क्रम में अब सपा ने फैसला किया है कि वह परशुराम की प्रतिमा लगाकर ब्राह्मणों का सम्मान बढ़ाएगी.बताया जा रहा है कि परशुराम राम की प्रतिमा यूपी की सबसे ऊंची और भव्य प्रतिमा होगी. इसकी ऊंचाई 108 फिट होगी और ये लखनऊ में लगाई जाएगी. समाजवादी पार्टी ने इसके लिए काम भी शुरू कर दिया है. प्रतिमा के लिए समाजवादी पार्टी के नेता जयपुर पहुंच गए हैं.

भारत चीन के बीच एलएसी पर लद्दाख में तैनात भारतीय सेना के जवान धर्मपाल शहीद हो गए हैं. उनकी तैनाती लेह लद्दाख में थी. तैनाती के दौरान अधिक ऊंचाई पर आक्सीजन की कमी के चलते धर्मपाल की तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालात में दिल्ली के आर्मी अस्पताल भेज दिया गया. यहां से उन्हें चंडीगढ़ रेफर किया गया. चंडीगढ़ में धर्मपाल ने 5 अगस्त को अंतिम सांस ली.

मौसम विभाग ने आज शुक्रवार के लिए ताजा अनुमान जारी कर दिया है. इसके मुताबिक उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश की ही संभावना है. कुछ एक जिलों में हल्की बूंदाबांदी को छोड़कर बाकी प्रदेश में मौसम साफ ही रहेगा. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक कल शनिवार से मॉनसून रफ्तार पकड़ सकता है. पूर्वी यूपी, तराई और मध्य यूपी के जिलों में थोड़ी ज्यादा बारिश की संभावना जताई गई है. 8 अगस्त को पश्चिमी यूपी में बारिश का जोर कम ही रहेगा लेकिन 9 अगस्त को प्रदेश के लगभग सभी स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है.

LOAD MORE
UP Live News: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के साथ ही बाढ़ की समस्या से कई जिले जूझ रहे हैं. प्रदेश की तमाम ताजा खबरों के लिए न्यूज 18 के साथ बने रहें.
फोटो
Happy Birthday: फिल्मों से दूर, इंटरनेट पर सनसनी हैं मिनिषा लांबा, तस्वीरें मचा रही हैं धूम
PHOTOS: मैनपुरी की बेटी ने गुल्लक तोड़कर राम मंदिर निर्माण के लिए दान किये इतने रुपये
India vs Australia: शार्दुल ठाकुर ने खोला अपनी सफलता का राज, रवि शास्त्री के गुरु मंत्र से जड़ा अर्धशतक
राशिभविष्य
चिंता के विचार आपकी ख़ुशी को बर्बाद कर सकते हैं। ऐसा न होने दें, क्योंकि इनमें अच्छी चीज़ों को ख़त्म करने की और समझदारी में निराशा का ज़हरीला बीज बोने की क्षमता होती है। ख़ुद को हमेशा अच्छा परिणाम पाने के लिए प्रोत्साहित करें और ख़राब हालात में भी कुछ-न-कुछ अच्छा देखने का गुण विकसित करें। ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो। भूमि से जुड़ा विवाद लड़ाई में बदल सकता है। मामले को सुलझाने के लिए अपने माता-पिता की मदद लें। उनकी सलाह से काम करें, तो आप निश्चित तौर पर मुश्किल का हल ढूंढने में क़ामयाब रहेंगे। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। काम के लिए समर्पित पेशेवर लोग रुपये-पैसे और करिअर के मोर्चे पर फ़ायदे में रहेंगे। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है। स्वयंसेवी कार्य या किसी की मदद करना आपकी मानसिक शांति के लिए अच्छे टॉनिक का काम कर सकता है। परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं ।
और भी पढ़ें