सभी बैंक 10 लाख से ऊपर की नकद निकासी और जमा की सूचना उपलब्ध कराएंगे आयकर विभाग को
बीजेपी ने जारी की 91 प्रत्याशियों की लिस्ट, सभी मंत्रियों को मिला टिकट
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया बोले- योगी ने पंचर साइकिल को डबल इंजन बना दिया
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया बोले- योगी ने पंचर साइकिल को डबल इंजन बना दिया
लखनऊ के इटौंजा में युवक की गला काट कर हत्या से मचा हड़कंप
यूपी के कई जिलों में सतर्क रहने के निर्देश, रेलवे ने भी जारी किया अलर्ट
वाराणसी में कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय नजरबंद, भारत बंद को दिया है समर्थन
बसपा ने जारी की 53 उम्मीदवारों की सूची, लखनऊ की सभी सीटों पर उतारा प्रत्याशी
सीएम योगी बोले- वे थे तो राम भक्तों पर गोलियां चलीं, हम हैं तो रामलला विराजमान
UP Chunav 2022 LIVE Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) को लेकर भाजपा ने शुक्रवार को 91 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी. राज्यमंत्री श्रीराम चौहान का टिकट कटा गया है उनकी जगह गणेश चन्द्र चौहान को टिकट दिया गया है. यूपी सरकार के मंत्री सुरेश पासी को जगदीशपुर सुरक्षित से टिकट, कुंडा से बीजेपी ने सिंधुजा मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है. खासबात यह है कि योगी सरकार के लगभग सभी मंत्रियों को टिकट को मिला है. इसमें नंदी, सिद्धार्थनाथ सिंह, सूर्य प्रताप शाही, सतीश द्विवदी, उपेंद्र, जयप्रताप सिंह सहित और नाम भी शामिल हैं. वहीं सीएम के मीडिया सलाहकार शलभमणि को देवरिया से टिकट मिला है.
यूपी में कब-कब वोटिंग
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) अपना चुनावी आगाज शुक्रवार को मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से करेंगे. इसलिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant chaudhary) अपना चुनाव प्रचार अभियान संयुक्त रूप से छेड़ेंगे. दोनों नेताओं ने इसके लिए मुजफ्फरनगर को चुना है. उधर, भारतीय जनता पार्टी का प्रचार करने के लिए प्रदेश के मुख्ममंत्री योगी आदित्यनाथ भी मेरठ के कंकर खेड़ा में घर-घर जाकर लोगों से वोट की अपील करेंगे. दरअसल, वेस्ट यूपी (West UP) में 11 जिलों की 58 सीटों पर 10 फरवरी को और दूसरे फेज में 9 जिलों की 55 सीटों पर 14 फरवरी को वोट पड़ेंगे.
दोनों नेता दोपहर एक बजे संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस एक होटल में करेंगे. जिले के गठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी प्रस्तावित है, हालांकि अखिलेश यादव मीडिया से बातचीत के बाद चले जाएंगे. बता दें कि जयंत चौधरी गुरुवार को ही मुजफ्फरनगर पहुंच गए हैं. उन्होंने अलग-अलग विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं से बात की. दरअसल सपा-आरएलडी गठबंधन का प्रचार अभियान मुजफ्फरनगर से शुरू करने के पीछे भी दोनों नेताओं की खास रणनीति है.
दरअसल वेस्ट यूपी में होने वाले चुनाव का संदेश पूरे प्रदेश में जाता है. इस बार वेस्ट यूपी में किसानों और खासकर जाट समाज में उपजी बीजेपी के खिलाफ नाराजगी के बाद सपा- आरएलडी गठबंधन के नेता यहां से कामयाबी की ज्यादा उम्मीद लगाए बैठे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी भी विरोधी दलों की इस रणनीति से वाकिफ है, इसलिए बीजेपी के सभी बड़े नेता पिछले एक माह से लगातार वेस्ट यूपी में सक्रिय हैं.