UP में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर जल्द ही तारीखों का ऐलान हो सकता है
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जानकारी के मुताबिक दिसंबर के दूसरे सप्ताह में आरक्षण की सूची जारी हो सकती है. नगर निकाय चुनाव कराने को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं और दिसंबर के दूसरे हफ्ते में चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है.
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम पूरा हो चुका है. नगर विकास के वार्डों के आरक्षण के बाद ही तारीखों का ऐलान होना है. नगर विकास विभाग वार्डो के आरक्षण का काम कर रहा है और माना जा रहा है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद यानी 8 दिसंबर के बाद ही चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Local body elections, Lucknow news, UP news