उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर गुरुवार को आरक्षण लिस्ट जारी कर दी गई. (फोटो- News 18)
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (municipal elections) को लेकर गुरुवार को आरक्षण लिस्ट जारी कर दी गई है. इसके अनुसार आगरा अनुसूचित जाति महिला झांसी अनुसूचित जाति, शाहजहांपुर पिछड़ा वर्ग महिला, फिरोजाबाद पिछड़ा वर्ग महिला, सहारनपुर पिछड़ा वर्ग, मेरठ पिछड़ा वर्ग, लखनऊ महिला, कानपुर महिला, गाजियाबाद महिला, वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा, वृंदावन अनारक्षित सीट होगी. प्रदेश में 17 नगर निगमों के महापौर उम्मीदवारों के लिए आरक्षण लिस्ट जारी हुई है, जबकि शेष सीटों पर भी जल्द नोटिफिकेशन जारी होगा.
उत्तर प्रदेश में लगभग 762 नगर निकायों के लिए चुनाव होने हैं. जिनमें नगर निगम की 17 और नगर पालिका परिषद की 200 है, जबकि अन्य सीटें नगर पंचायतों की हैं. ऐसी उम्मीद है कि मई में निकाय चुनाव हो सकते हैं. इस पर अधिकारियों ने बताया कि नगर निकाय चुनाव से जुड़ी आरक्षण की अन्नांतिम अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिस पर आपत्ति 6 अप्रैल तक दी जा सकेगी. दो स्थानों पर कानूनी दिक्कतें है, इसलिए उन्हें इस सूची से बाहर रखा गया है. इससे पहले 5 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी हुआ था.
ओबीसी आरक्षण के बिना निकाय चुनाव नहीं करवाना चाहते
आरक्षण के नोटिफिकेशन को जारी करते हुए योगी सरकार के मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि हम ओबीसी आरक्षण के बिना निकाय चुनाव नहीं करवाना चाहते हैं. ऐसे में आरक्षण लिस्ट जारी की गई है. इसके कारण समीकरण बदल गए हैं, तो कई जगह दावेदार ही बदल गए हैं. बीते 9 मार्च को निकाय चुनावों में ओबीसी को आरक्षण दिलाने के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग ने अपनी रिपोर्ट सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपी थी. इसके साथ यूपी कैबिनेट ने भी आयोग की सिफारिशों को मंजूर किया था.
.
Tags: Municipal elections, Nagar nikay chunav, UP State Election Commission