होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UP Nagar Nikay Chunav: 46 जिलों में सर्वे का काम पूरा, आयोग जल्द सौंप सकता है रिपोर्ट, जानें कब होंगे चुनाव

UP Nagar Nikay Chunav: 46 जिलों में सर्वे का काम पूरा, आयोग जल्द सौंप सकता है रिपोर्ट, जानें कब होंगे चुनाव

UP Nikay Chunav: अप्रैल में कराया जा सकता है नगर निकाय चुनाव (फाइल फोटो)

UP Nikay Chunav: अप्रैल में कराया जा सकता है नगर निकाय चुनाव (फाइल फोटो)

UP Nikay Chunav: कहा जा रहा है कि आयोग द्वारा रिपोर्ट सौंपने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग उसी आधार पर आरक्षण को निर्धारित ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव अप्रैल महीने में होने आसार है
पिछड़ा वर्ग आयोग ने 46 जिलों में सर्वे का काम पूरा कर लिया है
आयोग इसी महीने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप सकता है

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव अप्रैल महीने में होने आसार है. हाई कोर्ट के निर्देश के बाद सरकार द्वारा गठित पिछड़ा वर्ग आयोग ने 46 जिलों में सर्वे का काम पूरा कर लिया है. इसी सर्वे के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है. कहा जा रहा है कि आयोग इसी महीने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप सकता है. बता दें कि कोर्ट द्वारा तय समय सीमा के मुताबिक आयोग को 31 मार्च तक ओबीसी आरक्षण की रिपोर्ट देनी थी.

कहा जा रहा है कि आयोग द्वारा रिपोर्ट सौंपने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग उसी आधार पर आरक्षण को निर्धारित कर नई लिस्ट जारी कर सकता है. साथ ही जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो सकता है. गौरतलब है कि 4 मार्च तक यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भी समाप्त हो जाएंगी. लिहाजा नगर निकाय चुनाव अप्रैल महीने में कराया जा सकता है.

मुख्यमंत्री भी दे चुके हैं अप्रैल में चुनाव कराने के संकेत 
गौरतलब है कि जनवरी महीने में सदमिख्सा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संकेत दिए थे कि सरकार हर हाल में अप्रैल-मई तक नगर निकाय चुनाव को संपन्न कराएगी. साथ ही उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए कमर कसने की भी बात कही थी. अब जब आयोग का सर्वे का काम पूरा हो गया है, तो कहा जा रहा है कि शासन को रिपोर्ट मिलते ही चुनाव आयोग नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट जाएगा.

आपके शहर से (लखनऊ)

Tags: Lucknow news, UP latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें