होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UP Forceful Conversion: उमर गौतम समेत अन्य आरोपियों पर गंभीर धाराएं बढ़ाने के लिए ATS ने दी कोर्ट में अर्जी

UP Forceful Conversion: उमर गौतम समेत अन्य आरोपियों पर गंभीर धाराएं बढ़ाने के लिए ATS ने दी कोर्ट में अर्जी

धर्मांतरण के आरोपी उमर गौतम समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ धाराएं बढ़ाने की अर्जी

धर्मांतरण के आरोपी उमर गौतम समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ धाराएं बढ़ाने की अर्जी

UP Illegal Conversion: एटीएस की ओर से कोर्ट में दी गई अर्जी में बताया गया कि इस गिरोह का काम केवल अवैध धर्मांतरण नहीं ह ...अधिक पढ़ें

लखनऊ. गरीब, कमजोर, मूक बधिर लोगों को धन, नौकरी और शादी का लालच देकर धोखे से अपने मूल धर्म से इस्लाम में परिवर्तित (Illegal Conversion) करने के आरोपी मोहम्मद उमर गौतम, मुफ्ती जहांगीर आलम कासमी, इरफान शेख, सलाउद्दीन शेख, प्रसाद रामेश्वर कावरे उर्फ एडम, अर्सलान उर्फ भू प्रिय बंदो, कौसर आलम और फ़राज़ शाह के खिलाफ यूपी एटीएस (UP ATS) ने गंभीर धाराएं बढ़ाने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है. एटीएस ने अपनी अर्जी में आरोपियों के खिलाफ भारत सरकार के विरुद्ध युद्ध करने, युद्ध करने का प्रयास करने, ऐसे प्रयास जिससे सरकार आतंकित हो और युद्ध करने की परिकल्पना को मजबूत बनाने के लिए प्रयास करने की धाराओं को बढ़ाने की मांग करते हुए एक अर्जी विशेष सीजेएम कोर्ट में दी है. विशेष सीजेएम सुनील कुमार ने इस अर्जी पर सुनवाई के लिए सभी आरोपियों को जेल से तलब करते हुए 1 सितंबर की तारीख तय की है.

आपको बताते चलें कि एटीएस  इस गिरोह के सरगना उमर गौतम, जहांगीर कासमी, राहुल भोला, मन्नू यादव, सलाउद्दीन और इरफान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. वहीं अन्य आरोपी प्रसाद कावरे, अर्सलान उर्फ भूप्रिय बंदो, कौसर आलम और फराज के खिलाफ विवेचना कर रही है. एटीएस की ओर से कोर्ट में दी गई अर्जी में बताया गया कि इस गिरोह का काम केवल अवैध धर्मांतरण नहीं है बल्कि यह गिरोह धर्मांतरण के जरिए भारत की जनसंख्या संतुलन बदलकर देश में विभिन्न धार्मिक वर्गों के बीच वैमनस्यता पैदा करके देश की अखंडता, एकता और संप्रभुता को चुनौती देने की तैयारी कर रहा है. अर्जी के मुताबिक गिरोह के लोगों का उद्देश्य धर्म विशेष की जनसंख्या को बढ़ाकर संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ जाकर वर्तमान में संविधान के तहत चुनी गई सरकार को हटाकर इस्लामिक राज्य स्थापित करना है.

अर्जी पर आज होगी सुनवाई
यह भी अर्जी में कहा गया कि विवेचना के दौरान मिले सबूतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारत सरकार के खिलाफ युद्ध करने का प्रयास करने, सरकार को आतंकित करने का प्रयास करने और युद्ध करने की परिकल्पना को मजबूत बनाने के प्रयास करने की धाराएं बढ़ाई जाएं। कोर्ट ने बुधवार एक सितंबर को इस अर्जी पर सुनवाई की तारीख तय की है. इस मामले में एटीएस ने 20 जून को रिपोर्ट दर्ज की थी और इस मामले में अबतक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

आपके शहर से (लखनऊ)

Tags: Conversion case in UP, Illegal Conversion, Lucknow news, UP news, Up news in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें