होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Gold-Silver Price in Lucknow: लखनऊ में दीवाली के बाद सोने और चांदी के भाव में उछाल, जानिए आज का रेट

Gold-Silver Price in Lucknow: लखनऊ में दीवाली के बाद सोने और चांदी के भाव में उछाल, जानिए आज का रेट

Lucknow News: जबकि त्योहारों तक सोने का भाव लगातार कम ही बना हुआ था.

Lucknow News: जबकि त्योहारों तक सोने का भाव लगातार कम ही बना हुआ था.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन के संगठन मंत्री आदीश कुमार जैन ने बताया कि अगले महीने से यानी नवंबर से शादि ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूत

Gold-Silver Price in Lucknow: अगर आपके घर में शादी है और आप शादियों की तैयारियों के लिए सोना और चांदी खरीद रहे हैं तो आज आपको सोने और चांदी का भाव जरूर जान लेना चाहिए. क्योंकि त्योहारों के मौसम में जहां अभी तक सोना और चांदी थोड़े सस्ते थे, जिनमें अब शादियों के सीजन शुरू होने की वजह से दोनों के भावों में उछाल देखा जा रहा है. सोने और चांदी के भाव लखनऊ में अचानक से बढ़ गए हैं. यूं तो अभी तक हल्का-फुल्का उतार-चढ़ाव देखा जा रहा था, लेकिन गुरुवार को अचानक से 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव जहां 51,530 रूपए तक पहुंच गया. यही भाव बुधवार को 51,310 रुपय था. करीब 200 रुपए तक सोने के भाव में उछाल आया है. उधर एक किलोग्राम चांदी का भाव आज 58,300 रुपए तक है.

यही चांदी बुधवार को 58,000 रूपए थी. यानी चांदी के भाव में 300 रुपए बढ़े हैं. त्योहार खत्म होने के बाद अचानक से सोने के भाव में उछाल देखा जा रहा है. जबकि त्योहारों तक सोने का भाव लगातार कम ही बना हुआ था.

आपके शहर से (लखनऊ)

शादियों की वजह से महंगा हो रहा सोना
उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन के संगठन मंत्री आदीश कुमार जैन ने बताया कि अगले महीने से यानी नवंबर से शादियों का मौसम लखनऊ में शुरू हो जाएगा. 25 नवंबर से कई शादियों के शुभ मुहूर्त हैं. ऐसे में शादियों की वजह से ही अक्सर देखा जाता है कि सोने के भाव में तेजी से उछाल आता है. साथ ही चांदी का भाव भी बढ़ जाते हैं. शादियों के करीब आने तक सोने और चांदी के भाव में और भी उछाल देखा जा सकता है.

Tags: Gold price in UP, Gold Price Today, Lucknow News Today, Silver Price Today, UP news, Wedding Function

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें