
UP News Live Update: MLC Election की मतगणना जारी, देर शाम तक आ सकते हैं नतीजे
UP MLC Election Result: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के खंड स्नातक और खंड शिक्षक क्षेत्र से 11 सीटों के लिए मंगलवार को चुनाव में औसत 55.47 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला है.

हाइलाइट्स
आगरा में एमएलसी चुनाव की मतगणना के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और एडीएम के बीच जमकर कहासुनी हुई. मतगणना स्थल में पानी ले जाने को लेकर जमकर कहासुनी हुई. दरअसल आगरा की मंडी समिति में एमएलसी चुनाव की मतगणना चल रही है. मतगणना स्थल में भाजपा कार्यकर्ता पानी ले जाना चाह रहे थे लेकिन एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी ने मतगणना स्थल में पानी ले जाने से मना कर दिया क्योंकि एमएससी के चुनाव बैलेट पेपर से हुए हैं. लिहाजा आशंका बनी रहती है कि बैलेट पेपर पर या मत पेटियों में कोई पानी ना डाल दें. मतगणना स्थल के बाहर ADM सिटी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर गहमा गहमी होती रही. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को समझाया गया तब जाकर मामला शांत हुआ.
आगरा में एमएलसी चुनाव की मतगणना के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और एडीएम के बीच जमकर कहासुनी हुई. मतगणना स्थल में पानी ले जाने को लेकर जमकर कहासुनी हुई. दरअसल आगरा की मंडी समिति में एमएलसी चुनाव की मतगणना चल रही है. मतगणना स्थल में भाजपा कार्यकर्ता पानी ले जाना चाह रहे थे लेकिन एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी ने मतगणना स्थल में पानी ले जाने से मना कर दिया क्योंकि एमएससी के चुनाव बैलेट पेपर से हुए हैं. लिहाजा आशंका बनी रहती है कि बैलेट पेपर पर या मत पेटियों में कोई पानी ना डाल दें. मतगणना स्थल के बाहर ADM सिटी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर गहमा गहमी होती रही. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को समझाया गया तब जाकर मामला शांत हुआ.
गाजियाबाद. किसानों ने दिल्ली बॉर्डर किया जाम. एनएच-9 को एक तरफ से किया जाम. गाजियाबाद एनएच-9 से दिल्ली जाने वाली रोड को किया जाम. वाहनों की लगी लंबी कतारें. वहीं एक किसान ने अपने को जंजीर से बांध रखा है. किसान का कहना है कि 200 साल पहले भी किसान जंजीरों मे बंधा था और आज केन्द्र की मोदी सरकार ने किसानों को कृषि बिल लाकर जंजीरों मे बांध दिया है. जब तक सरकार कृषि बिल के विरोध की 3 मांगें नहीं मानती तब तक विरोध जारी रहेगा.
बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक एमएलसी के 15 उम्मीदवारों के मतों की गिनती संजय कम्युनिटी हॉल में शुरू हो गई है. मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था लागू की है. पुलिस अफसरों के अलावा मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित किया गया है. सुबह 8 बजे से पहले ही सभी प्रत्याशियों के एजेंट मतगणना स्थल पर पहुंच गए थे जिसके बाद आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. कमिश्नर रणवीर प्रसाद का कहना है कि भारी सुरक्षा के बीच मतगणना कार्य चल रहा है. पिछली बार पांच से छह बजे तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया था. इस बार कोरोना महामारी के चलते कम संख्या में कर्मचारी लगाएं है जिस कारण देर रात तक चुनाव परिणाम घोषित हो पाएंगे.
फोटो
प्राचीन China के वो अय्याश राजा, जिनकी सनक के किस्से डराते हैं
Success Story : बचपन में दिव्यांगों को पढ़ाया, कमजोरों को हक दिलाने शुरू किया हकदर्शक स्टार्टअप, अब 12 करोड़ का टर्नओवर
PICS: संजीदा शेख की इन अदाओं पर फिदा हुए फैंस, समंदर किनारे एन्जॉय करती आईं नजर