यूपी पुलिस का जवान महिला को करने लगा मेसेज
प्रदेश में महिला सुरक्षा का दावा करने वाली यूपी पुलिस के जवान ही जब महिलाओं से छेड़खानी करने लग जाए तो इंसाफ के लिए कहां गुहार लगाएंगी महिलाएं. कुछ ऐसा ही हुआ है प्रेरणा के साथ जिन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपनी आपबीती सुनाई है. प्रेरणा का कहना है कि उसने पिछले साल अपने सहयात्री के बैग चोरी होने के मामले में यूपीजीआरपी को अपना बयान दर्ज कराया था. बैग की बरामदगी का तो पता नहीं चला पर यूपीजीआरपी के जवान ने इन्हें परेशान करना शुरू कर दिया.
प्रेरणा ने अपनी शिकायत के साथ ट्विटर पर पुलिसवाले के मैसेज का स्क्रीनशॉट भी लगाया है. इससे साफ होता है कि कैसे पुलिसवाला प्रेरणा को बार-बार मैसेज करता रहा.
पिछले साल सहयात्री के बैग चोरी होने की रिपोर्ट में गवाह के रूप में @upgrp ने मेरा बयान लिया था . बैग मिला या नहीं मिला वो पता नहीं लेकिन मेरा नंबर आपके इस हीरे के पास पहुंच गया है, जिसकी Hi ने मुझे परेशान कर रखा है @Uppolice @varanasipolice @dgpup @NRRPF कृपया संज्ञान लें 🙏 pic.twitter.com/Hr1xiElhCt
— प्रेरणा (@prena_) June 9, 2019
सज्जन खुद बता रहे हैं कि वो वाराणसी जीआरपी में हैं और मेरा नंबर उनको दर्ज शिकायत से मिला है ! क्या पुलिस इस तरह से आम नागरिकों को परेशान करेगी @upcoprahul @RailMinIndia pic.twitter.com/WtpMjuepPH
— प्रेरणा (@prena_) June 9, 2019
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: UP police