'सुरक्षित सवारी को अपनाएं. अपने प्रिय के साथ सुरक्षा नियमों का उल्लंघन निश्चित रूप से आपके सपनों को 'कुचल' देगा!' (फोटो वीडियो ग्रैब twitter/@Uppolice)
लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) नागरिकों, विशेषकर युवा पीढ़ी को लापरवाही से गाड़ी चलाने के खतरों के प्रति आगाह करने के लिए रोड सेफ्टी पर 16 सेकंड का एक एनिमेटेड वीडियो लेकर आई है. इस वीडियो को यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इसमें एक व्यक्ति स्कूटर चला रहा है, जबकि एक महिला स्कूटर पर उसके उल्टे साइड में बैठी हुई है.
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, यूपी पुलिस ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘सुरक्षित सवारी अपनाएं. अपने प्रिय के साथ सुरक्षा नियमों का उल्लंघन निश्चित रूप से आपके सपनों को ‘कुचल’ देगा! ‘अच्छे समय’ को घातक अंत पर क्यों समाप्त करें?’
16 सेकंड के इस वीडियो में संदेश दिया गया है कि ‘यदि आपका रिलेशनशिप गोल यह है, जिसकी आप चाहत रखते हैं? हमें यकीन है कि यह ‘दुखद अंत’ में समाप्त होगा. खासकर जब आप अपने प्रियजनों के साथ हों! रोड सेफ्टी मंथ 5 जनवरी से 4 फरवरी तक मनाया जा रहा है.’
‘Embrace Safe Riding’
Flouting safety norms with your beloved will definitely ‘crush’ your dreams!
Why end ‘good times’ on a deadly note ?#DriveSafeRideSafe#RoadSafetyMonth pic.twitter.com/DZZJuheemA
— UP POLICE (@Uppolice) January 19, 2023
बता दें कि हाल ही में लखनऊ में एक कपल का वीडियो वायरल हुआ था. लखनऊ के हजरतगंज के व्यस्त सड़क पर युवक और युवती चलती स्कूटी पर रोमांस करते दिख रहे थे. उनकी स्कूटी के पीछे चल रहे किसी शख्स ने यह वीडियो शूट किया था. इस मामले में पुलिस ने 18 जनवरी को शख्स को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने साथ ही बताया था कि नाबालिग होने के कारण लड़की को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
यूपी पुलिस द्वारा शेयर किए गए वीडियो को अब तक 19 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है. यूपी पुलिस के सोशल मीडिया सेंटर के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि कई लोगों ने इस पहल की सराहना की है. वहीं बीते दिनों की घटना अधिकांश सोशल मीडिया यूजर्स के दिमाग में अभी भी ताजा है. उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब यूपी पुलिस ने एक क्रिएटिव तरीके से रोड सेफ्टी का संदेश दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि यूपी पुलिस रोड सेफ्टी को लेकर 5 जनवरी से 4 फरवरी तक ‘रोड सेफ्टी मंथ’ चला रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Road Safety Tips, UP police