लखनऊ. यूपी (Schools Closed in UP) में कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार के कारण योगी सरकार (Yogi Government) ने अब 6 फरवरी तक स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है. इससे पहले यूपी सरकार के गृह विभाग ने 30 जनवरी तक स्कूल और कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया था. हालांकि इस दौरान पहले की तरह ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के मुताबिक, यूपी सरकार ने 30 जनवरी तक स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश को अब बढ़ाकर 6 फरवरी तक कर दिया है. बता दें कि यूपी सरकार ने पहले राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शैक्षणिक संस्थानों को 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया था. इसके बाद इसे 30 जनवरी और फिर अब 6 फरवरी तक बढ़ा दिया है.
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था फर्जी आदेश
इससे पहले 15 फरवरी तक यूपी के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इसको लेकर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने स्पष्ट किया था कि सरकार द्वारा इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद ही अगला आदेश जारी होगा. वहीं, आज यानी शुक्रवार को सीएम योगी द्वारा कोरोना की समीक्षा के गृह विभाग ने स्कूल और कॉलेज 6 फरवरी तक बंद रखने का फैसला किया है.
उत्तराखंड में भी बंद हैं स्कूल
यही नहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण उत्तराखंड में भी स्कूलों को 31 जनवरी 2022 तक के लिए बंद कर दिया गया है. इस दौरान कक्षा 12वीं तक के स्कूलों के साथ राज्य के सभी आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद हैं. इससे पहले स्कूलों को बंद करने की तारीख को 22 जनवरी 2022 तक बढ़ाया गया था.
यूपी में ऐसा है कोरोना का हाल
यूपी के एसीएस स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड के 7907 नए मामले आए हैं. इस दौरान 14993 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं, 14 लोगों की मृत्यु हुई है. इस वक्त यूपी में सक्रिय मामलों की संख्या 65263 है, जिसमें 63076 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 1300 से कम मरीज अस्पताल में हैं. इस वक्त पॉजिटिविटी रेट 4.54 फीसदी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Yogi Adityanath, Coronavirus Case in India, School news, UP Government