होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UP Weather Update: मार्च के महीने में मई जैसा अहसास! आगरा-झांसी समेत 4 जिलों में 37 डिग्री तक पहुंचेगा पारा

UP Weather Update: मार्च के महीने में मई जैसा अहसास! आगरा-झांसी समेत 4 जिलों में 37 डिग्री तक पहुंचेगा पारा

UP Weather Update:आगरा-झांसी समेत यूपी के कई जिलों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहेगा.

UP Weather Update:आगरा-झांसी समेत यूपी के कई जिलों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहेगा.

UP Weather Update: लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक, आज (बुधवार) झांसी, हमीरपुर, आगरा और ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूत

    लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अब तापमान चढ़ने लगा है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक-दो दिन प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी और बादलों की आवाजाही से राहत मिली थी, लेकिन अब एक बार फिर गर्मी का कहर बढ़ने जा रहा है. लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक, बुधवार को उत्तर प्रदेश का झांसी, आगरा, हमीरपुर और प्रयागराज सबसे गर्म जिले रहेंगे. इस दौरान झांसी का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस, तो आगरा और हमीरपुर का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके अलावा प्रयागराज का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा. ऐसे में झांसी, हमीरपुर, आगरा और प्रयागराज के लोगों को आज तेज धूप की वजह से परेशान होना पड़ सकता है. मार्च के महीने में ही इन जिलों में गर्मी अपना पिछला करीब 10 से 12 सालों का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, तो न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

    मार्च के महीने में तापमान का 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचना मौसम विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है. मौसम विभाग इसके ऊपर रिसर्च कर रहा है, ताकि पता चल सके कि इसके पीछे क्लाइमेट चेंज ही वजह है या कुछ और है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि अब तापमान चढ़ेगा. फिलहाल अभी किसी भी तरह का कोई और बदलाव मौसम में होता नजर नहीं आ रहा है.

    आपके शहर से (लखनऊ)

    दूसरे जिलों में थोड़ी राहत
    लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक, झांसी, हमीरपुर, आगरा और प्रयागराज जिलों के अलावा कानपुर, हरदोई, गोरखपुर वाराणसी और मेरठ समेत उत्तर प्रदेश के दूसरे जिलों में गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी. इन जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

    Tags: Lucknow news, UP Weather, UP weather alert, Weather forecast

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें